भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: लहरिया गांव में बीते दिनों हुई मूसलधार बारिश के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। इंदाछोई रोड और बुवान कोठी रोड एरिया में जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है। करीब 50 से ज्यादा घरों में 2 से 3 फुट तक पानी भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इंदिरा गांधी एवं महात्मा गांधी रिहायशी कॉलोनी में रहने वाले मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खंड विकास पंचायत अधिकारी ऋषभ सिंगल व ग्राम सचिव राजेश कुमार शर्मा तथा सुशील कुमार और बिजली निगम के एसडीओ अमित कुमार ने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। 33 केवी का बिजली घर भी पानी की चपेट में आ गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। ग्राम पंचायत की ओर से फौरन राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। Bhuna News
मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूरों की मदद से पानी के बहाव को गांव, स्कूल, बिजली घर और आबादी वाले इलाकों की ओर बढ़ने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। मिट्टी से भरे बैगों की मदद से जलरोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। गांव की सरपंच अरूणा नेहरा की अगुवाई में 50 से अधिक प्रभावित परिवारों को कम्युनिटी सेंटर और अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की विशेष व्यवस्था की गई है। सरपंच प्रतिनिधि जगदीश नेहरा ने बताया कि बरसाती पानी इंदाछोई की दिशा से लहरिया गांव में आया, जिससे खेत, खलिहान, स्कूल और जोहड़ पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। Bhuna News
लहरिया और रहनखेड़ी के आसपास करीब 400 एकड़ में पानी फैल चुका है, जिससे खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। प्रभावित कॉलोनियों में लोग बाल्टियों की मदद से घरों से पानी बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। बस स्टैंड एरिया, इंदाछोई रोड और बुवान कोठी रोड पर 3 फुट से अधिक पानी जमा है। सरपंच प्रतिनिधि नवदीप नेहरा ने बताया कि प्रशासन की मदद से तेजी से जल निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– Haryana Government Scheme: हरियाणा की महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, 25 सितंबर को आएंगे 2100 रुपये, ये शर्ते भी जानें