IMD’s Heatwave Alert: बढ़ते टेम्प्रेचर के कारण ये चार शेयर छू सकते हैं आसमान!

Stock Market Today

नई दिल्ली। भारतीय मेट्रोलॉजिकल विभाग की मानें तो उसने कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे महानगरों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। जैसे ही अप्रैल का महीना शुरू हुआ है और गर्मी बढ़ेगी वैसे ही शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है। गर्मी चरम पर होने से एयर कंडीशनर और कूलर की डिमांड भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, ऐसे क्षेत्रों में तो खासकर जहां आईएमडी ने चिलचिलाती गर्मी की चेतावनी जारी की है। Stock Market Today

आईएमडी के अनुसार गर्मियों के मौसम में डिमांड की वृद्धि को देखते हुए निवेशकों के लिए एयर कंडीशनर निर्माण कंपनियों में निवेश करके पूंजी लगाने का एक आकर्षक अवसर प्रस्तुत करता है। ब्रोकरेज फर्म मेहता इक्विटीज इस गर्मी के सीजन में चार शेयरों के नाम सजेस्ट करती है।

गर्मियों में कूलिंग संसाधनों की अधिक डिमांड की उम्मीद | Stock Market Today

‘आईएमडी की चेतावनी जारी होने के बाद से ही गर्मियों में कूलिंग संसाधनों की अधिक डिमांड की उम्मीद जताई जा रही है, इसी बीच एयर कंडीशन निमार्ताओं के शेयर की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है। आईएमडी की मानें तो अप्रैल से जून 2024 में पारे में वृद्धि से अधिक गर्मी होगी। आईएमडी ने बताया कि अबकी बार पिछली गर्मियों से अधिक गर्मी पड़ने की उम्मीद है। इस गर्मी में पूरे भारत में गर्मी बढ़ने के कुछ शुरूआती संकेत दिखाई दे रहे हैं।

अस्वीकरण: स्टॉक मार्किट जोखिमों के अधीन है, दी गई जानकारी की सच कहूँ पुष्टि नहीं करता है, इस संबंध में आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। Stock Market Today

Earthquake : 7.5 की तीव्रता के भूकंप से हिली धरती, सुनामी से धरती में समा सकती है दुनिया!