रंजिश के चलते छह लोगों ने घेरकर तेजधार हथियारों से की थी युवक की हत्या

Bathinda News
बठिंडा। पकड़े गए आरोपी पुलिस पार्टी के साथ।

बठिंडा पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी | Bathinda News

  • छह नामजद आरोपियों में से तीन गिरफ्तार
  • घटना को अंजाम देने वाले हथियारों को भी किया बरामद

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बीती 22 मार्च को भुच्चो मंडी के गांव लहरा सौधा में एक युवक को रास्ते में रोककर बेरहमी से हमलाकर हत्या करने के मामले को बठिंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में सीआईए स्टाफ वन ने छह लोगों को नामजद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपित अभी फरार हैं। आरोपितों से वारदात में इस्तेमाल किए हथियार, मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

हत्या करने वाले आरोपियों ने कबूल किया है कि उनके एक साथी की मृतक के साथ पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते उन्होंने मनप्रीत सिंह निवासी गांव मेहराज की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में हासिल कर पूछताछ कर रही है, जबकि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। Bathinda News

एसएसपी दीपक पारीक और एसपी (डी) अजय गांधी ने बताया कि बीती 22 मार्च 2024 को मनप्रीत सिंह निवासी पत्ती सौल, गांव मेहराज, जिला बठिंडा, हाल आबाद भुच्चों मंडी शाम के समय काम से वापिस अपने घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान गांव लेहरा सौधा के पास पहले एक कार ने मनप्रीत सिंह को टक्कर मारी। वहीं थोड़ा आगे बस स्टेंड लेहरा सौधा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उसे घेरकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे मनप्रीत सिंह को गंभीर चोटें आई। आसपास इकट्ठा हुए लोगों ने इलाज के लिए मनप्रीत सिंह को रामपुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान बीती 24 मार्च 2024 को मनप्रीत सिंह की मौत हो गई। इस मामले में बठिंडा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना नथाना में हत्या का केस दर्ज किया था। Bathinda News

एसपी (डी) अजय गांधी ने बताया कि इस घटना का पता लगाने के लिए डीएसपी (डी) राजेश कुमार व डीएसपी भुच्चो हर्षप्रीत सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ 1 व 2 की टीमों का गठन किया गया था। सीआईए स्टाफ-1 टीम ने मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए उक्त घटना को ट्रेस कर लिया गया। सीआईए-स्टाफ 1 की टीम द्वारा उक्त घटना का पता लगाने के लिए तकनीकी और खुफिया सूत्रों की मदद से 6 लोगों की पहचान की गई। जिनमें से छह आरोपियों को उक्त मामले में केस में नामजद किया गया था, जिसमें बीती दो अप्रैल 2024 को मामले में तीन आरोपियों बलजीत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र गुरजंट सिंह, बलजीत राम उर्फ बल्लू पुत्र अमरजीत, सुखदेव राम उर्फ सुक्खा पुत्र छिन्द्रपाल निवासी गांव उगोके जिला बरनाला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:– चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास में रोवर्स रेंजर्स की अहम भूमिका’