ट्रैक्टर की लापरवाही से टूटा बिजली पोल, डेढ़ करोड़ की मशीन खाक

Bhuna News
Bhuna News: पराली की गांठ बनाने वाली विदेशी बेलर मशीन जली हुई

भूना में शुगर मिल के पास हादसा, पराली की गांठ बनाने वाली विदेशी बेलर मशीन जलकर राख

भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: भूना के पास शुगर मिल के सामने नाढोड़ी राजवाहे की पटरी के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पराली की गांठ बनाने वाली एक विदेशी बेलर मशीन अचानक आग की लपटों में घिर गई। बताया जा रहा है कि बिजली पोल से टकराने के बाद तार से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते मशीन को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में मशीन जलकर पूरी तरह राख हो गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि करीब 30 लाख रुपये कीमत का ट्रैक्टर समय रहते बचा लिया गया।

आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों ने की कड़ी मशक्कत

घटना की सूचना मिलते ही भूना दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक मशीन के अधिकांश पुर्जे जलकर राख बन चुके थे। बताया जा रहा है कि यह मशीन विदेशी तकनीक से बनी थी और कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये थी। आग लगने से किसानों में निराशा का माहौल है, क्योंकि यह मशीन पराली प्रबंधन में उपयोगी मानी जाती थी।

बिजली निगम की टीम ने किया निरीक्षण

सूचना मिलने पर बिजली निगम की टीम भी मौके पर पहुंची और क्षति का निरीक्षण किया। कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार ने बताया कि हादसा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। जांच में पता चला कि ट्रैक्टर को पीछे करते समय चालक ने ध्यान नहीं दिया और ट्रैक्टर से जुड़ी बेलर मशीन बिजली पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद पोल टूट गया और बिजली की तारें जमीन पर गिर पड़ीं। इन्हीं तारों से निकली चिंगारी ने सूखी पराली और मशीन को आग की लपटों में झोंक दिया। Bhuna News

किसानों ने ट्रैक्टर हटाकर टाली बड़ी दुर्घटना

आग लगते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया और तुरंत ट्रैक्टर को वहां से हटाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर ट्रैक्टर समय रहते नहीं हटाया जाता तो वह भी आग की चपेट में आ सकता था। दमकल विभाग की तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे आसपास की फसलें और अन्य उपकरण सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें:– Chhath Puja: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ निर्विघ्न सम्पन्न हुआ छठ पर्व