घग्गर नदी में बढ़ी पानी की आवक, सुरक्षित क्षेत्रों में नागरिकों की शिफ्टिंग

Rajasthan Flood
घग्गर के बांधों को मजबूत करने के किए जा रहे प्रयास

बाढ़ की आशंका के चलते प्रशासन ने संभावित क्षेत्र के लोगों को किया सतर्क

  • बाढ़ के डेंजर क्षेत्र में बढ़ाई मॉनिटरिंग | Rajasthan Flood
  • घग्गर के बांधों को मजबूत करने के किए जा रहे प्रयास | Rajasthan Flood

टिब्बी/सिलवाला खुर्द (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र से गुजर रही घग्गर नदी (Ghaggar River) में प्रतिदिन बढ़ रही पानी की आवक के मद्देनजर उपखंड प्रशासन ने बाढ़ संभावित डेंजर क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। गांव पीरकामड़िया, पन्नीवाली, शेरेकां व कामरानी में मॉनिटरिंग बढ़ाकर आवश्यक इंतजाम कर लोगों को सतर्क किया गया है तथा घग्गर बहाव क्षेत्र के समीप बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों में भेजने के प्रयास किया जा रहे हैं। Rajasthan Flood

जानकारी के अनुसार टिब्बी के संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र के लोगों 1 मवेशियों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए मुनियादी तथा आग्रह किया जा रहा है। इस क्षेत्रों की मॉनिटरिंग के लिए टीमों का गठन कर निरंतर निगरानी तथा बंधों के नजदीक रहे कमजोर प्वाइंट को मजबूती देने के लिए मिट्टी के कट्टे तथा एक्सक्वेटर मशीन की मदद से मिट्टी लगाने का कार्य जोरों पर है। पीरकामड़िया रोही में घग्गर के बांध के नजदीक बसी ढाणी के लोगों को सुरक्षित क्षेत्र में भेजा गया है।

टिब्बी उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियो की टीम सदस्य मुस्तैदी से घग्गर बहाव क्षेत्र की निगरानी तथा सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। लोगों से भी इस कार्य में आपसी मतभेद भुलाकर आवश्यक सहयोग की प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है। Rajasthan Flood

यह भी पढ़ें:– बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भगवंत मान, नाव पलटने वाली थी…देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here