बंटवारे के दौरान अपने हिस्से में आया ट्रैक्टर लेने गई भाइयों के साथ मारपीट

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

चोटें लगने से घायल हुए दोनों भाई, एक हायर सेंटर रेफर

हनुमानगढ़। बंटवारे के दौरान अपने हिस्से में आया ट्रैक्टर लेने गए भाइयों से रुपए मांगने व रुपए नहीं देने पर मारपीट कर चोटें मारने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर उसके ताऊ व ताऊ के बेटे के खिलाफ रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। हनुमानगढ़ टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती सुनील कुमार (32) पुत्र दुलीचंद बिश्नोई निवासी वार्ड 13, रावतसर ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि बंटवारे को लेकर पूर्व में उसके ताऊ ओमप्रकाश के साथ लिखा-पढ़ी हो चुकी थी। Hanumangarh News

बुधवार को उनके बंटवारे में एक ट्रैक्टर आया। इस संबंध में उसके भाई मनदीप, ताऊ ओमप्रकाश व बुआ के लड़के नरेन्द्र ने रावतसर तहसील परिसर में लिखा-पढ़ी कर ली। फिर बुधवार की शाम करीब 7-7.15 बजे नरेन्द्र ने उसके भाई मनदीप को फोन कर बुलाया कि चक 4 केडब्ल्यूडी ढाणी से ट्रैक्टर ले आओ। तब उसका भाई मनदीप उसके ताऊ ओमप्रकाश की ढाणी से ट्रैक्टर लेने चला गया। वहां पर उसके भाई मनदीप को नरेन्द्र व उसका ताऊ ओमप्रकाश व मनीष मिले। उसके भाई के वहां जाने के बाद मनीष ने उससे 80 हजार रुपए मांगे व कहा कि 80 हजार रुपए दो व ट्रैक्टर ले जाओ। लेकिन उसके भाई ने कहा कि लिखा-पढ़ी हो चुकी है।

 ताऊ व ताऊ के बेटे के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

अब किस बात के पैसे मांग रहे हो। मनीष ने उसके भाई के साथ हाथापाई की। उसके बाद उसके भाई ने उसे फोन किया। उसने अपने भाई को ढाणी से दूर खड़ा रहकर वापस बुला लिया। इसके बाद वह व मनदीप उसके मामा शिव पटवारी की ढाणी में चले गए। ढाणी में आकर सारी बात उन्होंने अपने फूफा प्रेम कुमार व छबीलाराम सिहाग को बुलाकर बताई। इतने में करीब 7.46 के लगभग नरेन्द्र का फोन आया कि मनदीप के साथ कोई झगड़ा नहीं करेगा। वे ट्रैक्टर ले जाएं। इस पर वह व उसका भाई मनदीप, प्रेम कुमार व छबीलाराम उसके ताऊ की ढाणी ट्रैक्टर लेने गए।

ढाणी से पहले प्रेम कुमार व छबीलाराम रूक गए व नरेन्द्र मोटर साइकिल लेकर आ गया। वह अपने भाई मनदीप के साथ नरेन्द्र के साथ उसके ताऊ की ढाणी चले गए। ओमप्रकाश व मनीष ने जाते ही 80 हजार रुपए मांगे। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो मनीष व ओमप्रकाश ने मारपीट की। मनीष ने उसके सिर में लोहे की सब्बल से वार किया। वह नीचे गिर गया। इस पर मनीष व ओमप्रकाश ने गला दबाने लगे। ओमप्रकाश ने उसके भाई मनदीप के डंडे से वार कर चोट मारी। मारपीट करते देख नरेन्द्र वहां से भाग गया।

वे किसी तरह छुड़वाकर छबीलाराम व प्रेम कुमार के पास आ गए। वहां से उसे व उसके भाई को रावतसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सिर में चोटें होने के कारण उसे इलाज के लिए हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती युवक के पर्चा बयान के आधार पर ओमप्रकाश व मनीष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुंसधान हैड कांस्टेबल इन्द्राज के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Pakistan: पाकिस्तान की बौखलाहट आई सामने! पाकिस्तानी सांसद ने ही नेशनल असेंबली में पाक पीएम को बताया ‘बुजदिल’