Bihar crime: पटना में लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने महिला को उतारा मौत घाट

Jind News
सांकेतिक फोटो

Old woman murdered in Patna: पटना। बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में लूट के इरादे से घर में घुसे अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी। यह दुखद घटना आदर्श नगर मोहल्ले की है, जहां शनिवार तड़के करीब दो से तीन बजे के बीच यह वारदात हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने गैस कटर की सहायता से घर का दरवाज़ा काटा और अंदर प्रवेश किया। अंदर घुसने के बाद उन्होंने 65 वर्षीय शांति देवी की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। Bihar crime news

घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस के साथ-साथ नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) भानु प्रताप सिंह और फुलवारी शरीफ के पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

नगर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने आशंका जताई कि वारदात में शामिल व्यक्ति संभवतः शांति देवी का कोई नजदीकी हो सकता है, जिसे उनके रोज़मर्रा के जीवन की पूरी जानकारी थी।

दरवाजे को बड़ी सफाई से काटा गया और घटना के बाद अलमारी को भी बंद कर दिया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अपराध पूर्व नियोजित था। पुलिस वैज्ञानिक तरीकों से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से घटना के समय की पुष्टि की जाएगी। सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान जारी है। Bihar crime news