अवैध लैब पर सीएम फ्लाईंग व स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी

Bhiwani News
Bhiwani News: सूचना के आधार पर लैब पर छापेमार कार्रवाई करते अधिकारीगण।

भिवानी के गांव हरिपुर में जांच के दौरान लैब संचालक के पास नहीं मिला रजिस्ट्रेशन व लाइसंस

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी में सीएम फ्लाईंग व स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से एक्शन मोड में दिखा तथा बार-बार मिल रही अवैध रूप से चल रही लैब पर छापेमारी कर लैब को सील कर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। सीएम फ्लाईंग व स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी जिला के गांव हरिपुर में बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसंस के चल रही लैब पर बीते देर सांय छापेमारी की। इस दौरान लैब पर रेड में सामने आया कि संचालक के पास लैब संचालन संबंधित कोई कागजात नहीं थे। यानी वह खूलेआम अवैध रूप से लैब चलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खंिलवाड़ कर रहा था। टीम ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लैब को सील कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो-तीन माह से यह लैब चल रही थी। जिसकी सूचना बार-बार संबंधित विभाग को दी जा रही थी तथा शिकायत के आधार पर पर सीएम फलाईंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसके बाद टीम ने सामान को सील कर दिया। Bhiwani News

इस बारें में सीएम प्लाइंग रोहतक से उप निरीक्षक राजवीर सिंह व नागरिक अस्पताल से लैब इंचार्ज डा. बबली ने बताया कि आरोपित सेक्टर 13 निवासी मंजीत है। उसके पास लैब चलाने का लाइसेंस नहीं है। इसके अलावा अन्य कोई दस्तावेज भी इसकी लैब में नहीं मिले है। जो कि गैर कानूनी रूप से लैब चला रहा था। लैब में जो भी सामान मिला है उसे सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि छापेमारी में सामने आया कि लैब मे रक्त जांच की मशीन, वायल सहित अन्य जरूरी सामान भी रखा हुआ है। जब संचालक से पूछताछ की तो वह इस सामान के बिल नहीं दिखा पाया। इसके अलावा उसने रक्त जांच का रिकाई भी नहीं बनाया हुआ था। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– करंट लगने से लाइनमैन की मौत