कई दवाईयां भी बिना लाइसेंस के बेची जा रही थी: एसडीओ संजय कुमार
- दुकानदार के खिलाफ करवाई जाएगी एफआईआर : एसडीओ संजय कुमार
भिवानी (सच कहूूँ/इन्द्रवेश)। CM Flying Raid: भिवानी में सीएम फ्लाइंग के रेड के दौरान किसानों के हक पर डाका डालने का बड़ा खुलासा हुआ है। भिवानी जिला के बापोड़ा गांव में दुकान पर खाद पर सैंकड़ों कटे स्टोक से गायब मिले। अब टीन दुकानदार पर एफआईआर करवाएगी। केन्द्र सरकार किसानों के लिए हर साल खाद पर डेढ़ से दो लाख करोड़ रुपए सब्सिडी के तौर पर वहन करती है। पर कुछ दुकानदार इस सब्सिडी का फायदा किसानों को देने की बजाय खुद का कमीशन कमाने में करते हैं। Bhiwani News
जिसका नतीजा सरकार को चुना लगता है और किसान खाद के लिए मारे मारे फिरते हैं। इसका खुलासा बापोड़ा गांव स्थित पंचपीर एग्रीकल्चर स्टोर पर सीएम फ्लाइंग व कृषि विभाग की टीम की रेड के दौरान हुआ है। रेड के बाद कृषि विभाग के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि रेड के दौरान स्टोर में डीएपी के 172 व यूरिया के 1445 कटे कम मिले हैं। साथ ही यहां कई दवाई बिना लाइसेंस के भी बेची जा रही थी। संजय कुमार ने बताया कि खाद केवल मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को ही बेची जा सकती है। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड पूरा ना होने के चलते खाद विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। स्टोर कम होने एक ही मतलब है कि दुकानदार ने तय रेट से महंगे दामों पर खाद बेचा है। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– कन्या भ्रूण हत्या मामला: ग्रामीणों में रोष, जाखल पुलिस थाना के समक्ष धरना















