Indian Railways News: रेल सफर में मिलेगा अपनी पसंद का खाना

Indian Railways News
Indian Railways News: रेल सफर में मिलेगा अपनी पसंद का खाना

मेकमाईट्रिप का जोमैटो से करार

नई दिल्ली (एजेंसी)। Indian Railways News: देश की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप के ग्राहक अब ट्रेन सफर के दौरान अपनी पसंद का खाना बुक करा सकेंगे। मेकमाईट्रिप ने इसके लिए ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो से करार किया है। इसके तहत अब मेकमाईट्रिप ऐप पर ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री जोमैटो से जुड़े 40,000 से अधिक रेस्टोरेंट पार्टनर से 130 से ज्यादा स्टेशनों पर भोजन ऑर्डर कर सकेंगे। Indian Railways News

मेकमाईट्रिप ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में प्रतिदिन 90 हजार से अधिक रेल यात्रियों ने भारतीय रेलवे की ई-कैटरिंग सेवा का उपयोग किया, जो एक साल पहले की तुलना में 66 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। मेकमाईट्रिप अपनी ‘फूड ऑन ट्रेन’ सेवा के माध्यम से नाश्ता, लंच, डिनर और स्नैक्स उपलब्ध कराएगा। मेकमाईट्रिप के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (फ्लाइट्स, जीसीसी, कॉर्पोरेट ट्रैवेल) एवं मुख्य विपणन अधिकारी राज ऋषि सिंह ने कहा कि ‘फूड आॅन ट्रेन’ मार्केटप्लेस लॉन्च कर हम यात्रियों को अधिक सुविधा और विकल्प दे रहे हैं।

जोमैटो के साथ यह साझेदारी हमारी सेवाओं को और मजबूत बनाएगी। जोमैटो के उपाध्यक्ष (उत्पाद) राहुल गुप्ता ने कहा किआईआरसीटीसी का अधिकृत पार्टनर बनने के बाद से अब तक जोमैटो 130 से अधिक स्टेशनों पर 46 लाख से अधिक ऑर्डर पूरे कर चुका है। इस सेवा के तहत यात्रियों को विविध व्यंजनों और अलग-अलग कीमतों का विकल्प मिलता है। Indian Railways News