ED Raid on Aap Leader: आप के इस नेता के घर सुबह सुबह ईडी की रेड!

Delhi Liquor Policy Case
आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तार

ED Raid on Aap Leader: नई दिल्ली। आप नेता संजय सिंह के घर ईडी की टीम ने सुबह-सुबह रेड मारकर खलबली मचा दी है। इस दौरान ईडी के कई अधिकारी उनके घर के बाहर देखे गए हैं। इसी के साथ सुरक्षा बल भी वहां पर मौजूद था। ईडी के अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ जारी है। पर अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि ईडी की टीम किस मामले में उनके घर पहुंची है। सूत्रों की मानें तो कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के अधिकारी संजय सिंह से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि यह दूसरी बार है जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम संजय सिंह के घर पहुंची है। Ed Raid

उल्लेखनीय है कि ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले में एक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें संजय सिंह का नाम था, पिछली बार जब ईडी की टीम संजय सिंह के घर पहुंची थी तो उसके बाद से सांसद ने ईडी के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया था, जिस पर सफाई देते हुए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया था कि चार्जशीट में संजय सिंह का नाम गलती से लिखा गया था, जिसके बाद यह मामला वहीं खत्म हो गया था, लेकिन मई में ईडी ने संजय सिंह के दो करीबियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर छापेमारी की थी, अब एक बार फिर से ईडी के अधिकारी संजय सिंह के घर पर पहुंचे हैं, सूत्रों के अनुसार कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के अधिकारी संजय सिंह से पूछताछ कर रहे हैं। Ed Raid

यह भी पढ़ें:– Asian Games 2023: अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने नौकायन में जीता कांस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here