Earthquake: भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.5, तेज झटकों से दहला ये देश

Earthquake
Earthquake: भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.5, तेज झटकों से दहला ये देश

मेक्सिको सिटी (एजेंसी)। Mexico Earthquake: मेक्सिको का दक्षिणी और मध्य हिस्सा शुक्रवार तड़के भूंकप के तेज झटकों से दहल गया। मेक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सेवा (एसएसन) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 मापी गयी और भूकंप के बाद के पांच सौ से अधिक मामूली झटके दर्ज किये गये। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने बताया कि राजधानी में भूकंप के कारण 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सेवा ने बताया कि 6.5 तीव्रता का यह भूकंप दक्षिणी मेक्सिको के गुएरेरो राज्य में आया था। इसके अलावा मोरेलोस, जलिस्को, ओक्साका, टैबास्को और कोलिमा राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। Earthquake

यह भी पढ़ें:– खानक व खरकड़ी सोहान की पहाड़ियों में ग्रैप की पाबंदी हटी, खनन कार्य फिर शुरू