ED arrests Reliance Power CFO: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक गंभीर मामले में रिलायंस पावर के वरिष्ठ अधिकारी और अनिल अंबानी के सहयोगी अशोक कुमार पाल को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई ₹17,000 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी जांच के तहत की गई है। Reliance Power CFO Arrested
अशोक कुमार पाल, जो रिलायंस पावर में मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और पूर्व निदेशक के रूप में कार्यरत रहे हैं, पर कंपनी की कथित फर्जी बैंक गारंटी और धन शोधन गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। ईडी ने उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया है।
ईडी की छापेमारी कार्रवाई | Reliance Power CFO Arrested
ईडी ने 24 जुलाई 2025 को मुंबई और दिल्ली में रिलायंस समूह से जुड़ी 35 से अधिक परिसरों पर एक साथ छापेमारी की थी। ये कार्रवाई अनिल अंबानी समूह की कंपनियों से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह छापेमारी रिलायंस ग्रुप और यस बैंक से जुड़े ₹3,000 करोड़ के बैंक ऋण घोटाले की जांच से भी संबंधित थी।
प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है कि 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से जारी किए गए ऋण का एक बड़ा हिस्सा अनियमित तरीके से अन्य कंपनियों और मुखौटा संस्थाओं में स्थानांतरित किया गया। ईडी के मुताबिक, ऋण स्वीकृति से पहले ही कुछ प्रवर्तकों को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया था, जो नियमों का उल्लंघन था।
इसके अलावा, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भी अपने निष्कर्ष ईडी के साथ साझा किए हैं। जांच में यह भी पाया गया कि रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) ने वर्ष 2017-18 में जहां ₹3,742 करोड़ के कॉर्पोरेट ऋण दिए थे, वहीं वर्ष 2018-19 में यह राशि बढ़कर ₹8,670 करोड़ से अधिक हो गई। इस तेज़ वृद्धि पर भी ईडी ने सवाल उठाए हैं।
अशोक कुमार पाल का परिचय | Reliance Power CFO Arrested
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अशोक कुमार पाल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्हें वित्तीय क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने लगभग आठ वर्ष पहले रिलायंस पावर से जुड़कर अपनी सेवाएं शुरू कीं और कंपनी में उप-महाप्रबंधक से लेकर कार्यकारी निदेशक तक का पद संभाला। ईडी अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस वित्तीय अनियमितता में अन्य अधिकारी या समूह कंपनियाँ भी शामिल थीं। मामले की जांच फिलहाल जारी है और आने वाले दिनों में कुछ और खुलासे होने की संभावना है। Reliance Power CFO Arrested