झारखंड में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के आवास सहित कई जगहों पर ईडी का छापा

ED

रांची। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की टीम ने अवैध खनन के मामले में झारखंड सहित कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की है। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम झारखंड, बिहार, राजस्थान हरियाणा और एनसीआर के 18 जगहों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी शुरू की है। रांची में माइनिंग सचिव और आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास सहित कई जगह पर ईडी की रेड जारी है। व्यवसायी अमित अग्रवाल के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।

बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश यूनिट के अधिकारी शामिल है। ईडी छापेमारी पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स हॉस्पिटल, बरियातू, आईएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर ईडी रेड को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने छापेमारी को लेकर ट्वीट भी किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।