अमरूद घोटाला: पटियाला में राजेश धीमान के सीए अरोड़ा के घर ईडी की छापेमारी

Patiala News
Guava Scam: पटियाला में राजेश धीमान के सीए अरोड़ा के घर ईडी की छापेमारी

ईडी कई दस्तावेज साथ लेकर आई, कई घंटों तक चली जांच | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: अमरूद घोटाले में एनफोर्समैंट डायरैक्टोरेट (ईडी) द्वारा बुधवार को पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में रेड की गई। इसी दौरान ही पटियाला में भी आईएएस अधिकारी राजेश धीमान के सीए अनिल अरोड़ा के घर भी रेड की गई। इस दौरान ईडी की यह जांच कई घंटों तक चलती रही, लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। जानकारी के अनुसार पटियाला में ईडी के अधिकारियों द्वारा श्री निवास कॉलोनी में आईएएस अधिकारी राजेश धीमान के घर सुबह साढ़े 10 बजे के करीब रेड की गई। Patiala News

ईडी के अधिकरी दो गाड़ियों में आए व उनके साथ पैरामिल्ट्री फोर्स के जवान सहित पंजाब पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद थे। ईडी के अधिकारियों ने अपनी गाड़ी में कुछ दस्तावेज भी उठाए व सीए के घर के अन्दर चले गए। इस दौरान घर में उन्होंने कई घंटों तक जांच की। घर में परिजन मौजूद थे। बताया जा रहा है कि राजेश धीमान की आमदन, जायदाद आदि लेन-देन का काम सीए अनिल अरोड़ा द्वारा ही देखा जा रहा है, जिस कारण ईडी द्वारा उनके घर पहुंचकर इस संबंधी पूछताछ की गई। Patiala News

अनिल अरोड़ा के घर के आगे मीडिया काफी घंटे डटा रहा, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस रेड संबंधी कोई जानकारी नहीं दी। इस दौरान यह चर्चा फैल गई कि ईडी की टीम आईएएस राजेश धीमान को फिरोजपुर से पटियाला लेकर आ रही है, जिसके बाद मीडिया ने राजेश धीमान के पटियाला स्थित घर में काफी समय पहरा दिया गया, लेकिन शाम तक ईडी उनको पटियाला लेकर नहीं पहुंची थी। ईडी द्वारा अनिल अरोड़ा के घर कई घंटे जांच पड़ताल के बाद किसी प्रकार की कोई जानकारी दिए चली गई। उल्लेखनीय है कि सीए अनिल अरोड़ा का बड़ा नाम है व उनके पास बड़े लोगों का कामकाज है।

यह भी पढ़ें:– 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरु, सभी प्रबंध मुकम्मल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here