1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरु, सभी प्रबंध मुकम्मल

Chandigarh News
Chandigarh News: 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरु, सभी प्रबंध मुकम्मल

मुख्य सचिव ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों व डिप्टी कमिशनरों से की मीटिंग

  • खरीद के सुचारू प्रबंधों व तुरंत भुगतान को यकीनी बनाने के निर्देश | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। रबी के सीजन की फसल (Wheat Crop) की कटाई शुरू होने से पहले ही पंजाब सरकार द्वारा सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और साथ ही इस सबंधी पंजाब भर के अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं कि किसी भी हालत में पंजाब के किसानों को परेशानी न आए। पंजाब में इन तैयारियों को देखने व गेहूं के खरीद प्रंबंधों का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने बुधवार को संबंधित खरीद एजेंसियों के

अधिकारियों को साथ लेकर वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिये सभी जिलों के डिप्टी कमिशनरों के साथ मीटिंग करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। वर्मा ने एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होने पर किसी भी जिले में कोई कमी नहीं रहने देने के लिए कहा है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों को अब से ही ड्यूटी शुरु करने के लिए कहा गया है ताकि इसे सुचारू तरीके से करने के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए जाएं।

वर्मा ने कहा कि पंजाब में 35.07 लाख हैक्टेयर रकबे में गेहूं की बिजाई की गई है व 161.30 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पैदावार की उम्मीद है। खरीद के लिए 30,776.36 करोड़ रुपये नगद कर्ज हद्द (सीसीएल) की जरूरत है और इसमें 27077.91 करोड़ रूपये अप्रैल माह के मिल गए हैं और मई महीने के लिए बाकी बचती रकम ले ली जाएगी। पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा 1908 रेगूलर खरीद केन्द्र घोषित किए गए हैं व जिनकी खरीद एजेंसियों की तजवीज अनुसार विभिन्न एजेंसियों को अलॉटमैंट कर दी जाएगी। Chandigarh News

किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी: मुख्य सचिव | Chandigarh News

मुख्य सचिव ने डिप्टी कमिशनरों को कहा कि खरीद दौरान किसानोंं को किसी किस्म की कोई परेशानी पेश न आए व मंडियों में खरीद के सुचारू प्रबंधों के साथ बुनियादी सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा जाए। किसानों को खरीद उपरांत तुरंत भुगतान किया जाए ताकि किसी भी किसान को परेशानी न आए। उन्होंने मीटिंग में मौके पर ही डिप्टी कमिशनरों को कहा कि जिस भी खरीद एजेंसी से संबंधित कोई मामला लम्बित पड़ा है, वह अभी ही ध्यान में ला दिया जाए, ताकि खरीद दौरान कोई परेशानी न हो।

मीटिंग में प्रमुख सचिव खाद्य व सिविल सप्लाई विकास गर्ग, सचिव वित्त गुरप्रीत कौर सपरा, पंजाब स्टेट वेयरहाऊस कार्पोरेशन के एमडी कंवलप्रीत कौर बराड़, पनसप की एमडी सोनाली गिरि, डायरैक्टर खाद्य व सिविल सप्लाई पुनीत गोयल, पंजाब मंडीकरण बोर्ड की सचिव अमृत कौर गिल, एफसीआई के जनरल मैनेजर बी. श्रीनिवासन, मार्कफैड के एमडी गिरिश, अतिरिक्त सचिव खाद्य व सिविल सप्लाई कमल गर्ग उपस्थित थे। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– GJU: गुजवि ने किया विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित