ED Raid News: बंगाल और दिल्ली में ईडी की छापेमारी, ममता बनर्जी पर जांच में बाधा डालने का आरोप

ED Raids News
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी और धन शोधन से जुड़े एक बड़े मामले में गुरुवार को व्यापक कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल में छह तथा दिल्ली में चार ठिकानों पर छापे मारे। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि जांच प्रक्रिया के दौरान उसे बाधाओं का सामना करना पड़ा। ED Raid News

ईडी की जांच में सामने आया है कि अनूप माजी के कथित नेतृत्व में एक संगठित गिरोह पश्चिम बंगाल के ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के लीज क्षेत्र से अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर रहा था। यह कोयला राज्य के विभिन्न जिलों—जैसे बांकुरा, बर्धमान और पुरुलिया—में स्थित औद्योगिक इकाइयों और कारखानों को बेचा जाता था। जांच एजेंसी के अनुसार, इस अवैध कारोबार से निकला बड़ा हिस्सा शाकंभरी समूह से जुड़ी कंपनियों तक पहुंचाया गया।

कोयला तस्करी से अर्जित धन को इधर-उधर घुमाया गया

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कोयला तस्करी से अर्जित धन को हवाला नेटवर्क के माध्यम से इधर-उधर घुमाया गया। एजेंसी को कई बयान और दस्तावेज ऐसे मिले हैं, जिनसे धन शोधन की परत-दर-परत प्रक्रिया की पुष्टि होती है। इन लेनदेन में कुछ पेशेवर संगठनों की भूमिका को लेकर भी संदेह जताया गया है। 8 जनवरी 2026 को धन शोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत की गई तलाशी के दौरान तस्करी से जुड़े व्यक्ति, हवाला संचालक और उनके सहयोगी सामने आए।

ईडी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। एजेंसी का दावा है कि जांच के दौरान हस्तक्षेप के कारण कुछ जगहों से कागजी और डिजिटल साक्ष्य हटाने की कोशिश की गई। हालांकि, ईडी ने यह भी स्पष्ट किया कि उसकी कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में, उपलब्ध प्रमाणों के आधार पर की गई है। किसी राजनीतिक दल या संगठन के कार्यालय को निशाना नहीं बनाया गया है और इस अभियान का किसी चुनावी प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है।

अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में ईडी ने 28 नवंबर 2020 को प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी। जांच अनूप माजी समेत अन्य संदिग्धों के विरुद्ध जारी है। यह कार्रवाई सीबीआई कोलकाता द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की जा रही है। एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस प्रकरण में कुछ अहम गिरफ्तारियां संभव हैं। ED Raid News