Robert vadra ed inquiry: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति एवं व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय पहुंचे, जहाँ उनसे हथियार व्यापारी संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई। ईडी ने वाड्रा को समन जारी कर इस मामले में उपस्थित होने को कहा था, जिसके जवाब में वे सोमवार सुबह कार्यालय पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ के बाद वाड्रा थोड़ी देर में ईडी दफ्तर से रवाना हो गए, लेकिन दोपहर के भोजन के पश्चात उन्होंने पुनः उपस्थिति दर्ज कराई और आगे की पूछताछ में शामिल हुए। ED News
क्या है मामला? | ED News
ईडी द्वारा की जा रही जांच का संबंध ब्रिटेन स्थित दो अचल संपत्तियों से है, जो कथित तौर पर हथियार डीलर संजय भंडारी के नाम हैं। ईडी का कहना है कि ये संपत्तियाँ वास्तव में रॉबर्ट वाड्रा की बेनामी संपत्तियाँ हैं। एजेंसी के अनुसार, ब्रायनस्टन स्क्वायर में स्थित जिस संपत्ति को संजय भंडारी ने वर्ष 2009 में खरीदा था, उसके लिए धनराशि वाड्रा द्वारा दी गई थी और नवीनीकरण का कार्य भी उन्हीं के निर्देश पर कराया गया। ईडी का यह भी दावा है कि वाड्रा लंदन यात्रा के दौरान इस संपत्ति में कई बार ठहरे थे। अब इन संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत ‘अपराध से अर्जित संपत्ति’ के रूप में जांचा जा रहा है।
रॉबर्ट वाड्रा ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह कानून का सम्मान करते हैं और ईडी की ओर से मांगी गई सभी जानकारी अब तक समय पर उपलब्ध कराते रहे हैं। बीते महीने उन्होंने मीडिया में आई उन रिपोर्टों का भी खंडन किया था, जिनमें कहा गया था कि वे ईडी के समन से बच रहे हैं। उनके अधिवक्ता सुमन ज्योति खेतान ने एक लिखित बयान में कहा था कि “रॉबर्ट वाड्रा ने हमेशा विधि का पालन किया है, और भविष्य में भी सहयोग करते रहेंगे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 10 जून को मिले समन के संबंध में वाड्रा ने पहले ही ईडी को सूचित कर दिया था कि वे उस दिन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो पाएंगे। ईडी ने इस मामले में 2016 में प्राथमिकी दर्ज की थी और तभी से जांच प्रक्रिया जारी है। ED News