‘बच्चों को शिक्षित कर चलाएं नशामुक्त अभियान’

Taranagar News

तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। सादुलपुर के पूर्व विधायक मनोज न्यागली की अध्यक्षता व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के पुत्र युवा नेता पराक्रम सिंह राठौड़ के मुख्यातिथ्य में तारानगर के महाराजा तारासिंह स्मृति छात्रावास तारानगर में क्षेत्रीय विकास संस्थान के तत्वावधान में पुष्पांजलि और मंगलाचारण के साथ क्षत्रिय युवक संघ के पूर्व प्रमुख नारायण सिंह रेडा की जयंती मनाई। Taranagar News

मुख्य वक्ता संघ के केंद्रीय कार्यकारी से प्रांत प्रमुख खींवसिंह सुल्ताना ने संघ के पूर्व प्रमुख नारायण सिंह और 28 जनवरी 2024 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में होने वाले पूज्य तनसिंह के जन्मशताब्दी वर्ष कार्यक्रम में अधिकाधिक सहभागिता पर जोर दिया। संघ के शिविरों ओर शाखाओं में ज्यादा से ज्यादा बालकों को भेजकर बच्चों में संस्कार निर्माण हो सके फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र में जाये, वहां समाज का दर्पण बनेगा। 6-9 अगस्त को आसलसर में प्रस्तावित प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को भेजना है।

उन्होंने बताया कि हमारे समाज ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सीमाएं स्थापित की है, हमें भी आने वाली पीढ़ी के लिए अपने आपको क्षत्रियोचित गुणों का अभ्यास कराना होगा। पूर्व विधायक न्यांगली कहा कि हमें सभी कोम के महापुरुषों का सम्मान करना और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। Taranagar News

युवा नेता पराक्रम सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान समय में लोकतांत्रिक प्रणाली में 36 कोम को साथ लेकर सफल होना होगा, बच्चों को शिक्षित करें नशा मुक्त अभियान चलाएं। साथ ही 28 जनवरी 2024 को तनसिंह के जन्म शताब्दी समारोह को सफल बनाने के लिए आज ही संकल्प ले कर जावे। कार्यक्रम में आशा कंवर ने महिला जागृति पर जोर दिया। कार्यक्रम में मातुसिंह, वीर बहादुरसिंह, जितेंद्रसिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। कोलायत मंडल प्रमुख नरेंद्र सिंह तोगावास ने कार्यक्रम का संचालन किया। Taranagar News

यह भी पढ़ें:– ‘जनता के समक्ष उजागर हो लाल डायरी का काला चिट्ठा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here