भिवानी: शिक्षा बोर्ड भी नेट बेकिंग से स्वीकार करेगा शुल्क

10वीं,12वीं की आॅनलाईन पंजीकरण की तिथियां बढ़ाई

Bhiwani, SachKahoon, News:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2017 के विद्यालयी परीक्षार्थियों के लिए आॅनलाईन पंजीकरण की तिथियों में बढ़ोतरी कर दी है। पंजीकरण केवल आॅन-लाईन प्रक्रिया द्वारा ही होगा। परीक्षार्थी अपना परीक्षा शुल्क भी ई-चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिग के द्वारा ही जमा करवा सकेंगे। सफल पंजीकरण/ शुल्क जमा करवाने पर, प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न हुई पंजीकरण व शुल्क की प्राप्ति की हार्ड प्रति निकलवाकर विद्यालय/संस्था अपने पास सम्भाल कर रखेंगे।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बिना विलम्ब शुल्क समय अवधि 06 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तथा 300 रू० विलम्ब शुल्क सहित समयावधि 09 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तथा 1000रू० विलम्ब शुल्क सहित समयावधि 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर निर्धारित की गई है। 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए बिना विलम्ब शुल्क समय अवधि 06 से 10 दिसम्बर तथा 100 रू० विलम्ब शुल्क सहित समयावधि 11 से 12 दिसम्बर तथा 300 विलम्ब शुल्क सहित समयावधि 13 से 19 दिसम्बर व 1000 रू० विलम्ब शुल्क सहित समयावधि 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर निर्धारित की गई है। बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर लॉग-आॅन करें। पंजीकरण की उक्त तिथियों से अभिप्राय सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के द्वारा नामित बैंक खातों में जमा होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here