एजुकेशन इन्फॉर्मेशन ग्रुप कैराना की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन
- 50 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एजुकेशन इन्फॉर्मेशन ग्रुप कैराना के तत्वावधान में भारत बैंक्वेट हॉल में एक भव्य शैक्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों व कॉलेजों के करीब 50 होनहार छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद शमीम ने की, जबकि संचालन मोहम्मद शाहिद ने किया। मास्टर इदरीस असारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद तहसीन असारवी और मोहम्मद फाज़िल रहे।
इस अवसर पर मास्टर इदरीस ने कहा कि शिक्षा न केवल एक अच्छे जीवन का मार्ग दिखाती है, बल्कि समाज को संवारने की कला भी सिखाती है। अगर कोई क़ौम तरक्क़ी चाहती है, तो उसे शिक्षा को अपना हथियार बनाना होगा। डॉ. रिज़वान ने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। शिक्षा ही वह आधार है जो किसी युवा को सफलता की दौड़ में आगे बढ़ाती है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना माता-पिता और समाज दोनों की साझा ज़िम्मेदारी है। मोहम्मद तहसीन अली असारवी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति शिक्षा के बिना संभव नहीं। हमें अपनी अगली पीढ़ी को उच्च शिक्षा से लैस करना ही होगा, तभी हम विश्व के साथ कदम से कदम मिला सकेंगे। Kairana News
इस अवसर पर शाहिद बढ़ाना, हाजी इकराम, मास्टर इदरीस इदरीसी, फाज़िल कैराना, मुकीम जावेद, डॉ. रिज़वान, नवाब, सलीम इदरीसी, डॉक्टर अज़मतुल्ला खान, इरफ़ान, मास्टर सलीम और शमीम अहमद इदरीसी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आयोजन में हुसैन अहमद व मोहम्मद फाज़िल इदरीसी की भूमिका सराहनीय रही। समारोह के समापन पर शमीम अहमद इदरीसी ने सभी मेहमानों व उपस्थित जन का आभार व्यक्त किया और एजुकेशन इन्फॉर्मेशन ग्रुप की पूरी टीम को प्रेरणादायक आयोजन के लिए बधाई दी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Traffic Challan: गलत ट्रैफिक चालान की टेंशन? घर बैठे इन 3 आसान तरीकों से मिनटों में करवाएं रद्द