मौसम की चेतावनी के कारण शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

The weather pattern changed sachkahoon

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर राज्य सरकार ने बारिश की चेतावनी वाले जिलों में सभी स्कूल कॉलेज मंगलवार को भी बंद रखने का आदेश जारी किया है। राज्य सरकार के विशेष सचिव मनोज कुमार द्वारा सोमवार को जारी आदेश में तेज बारिश का दौर अभी जारी रहने की मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी चेतावनी के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थान मंगलवार को भी बंद रखने को कहा है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने लखनऊ सहित दर्जन भर से अधिक जिलों में मंगलवार को भी बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए चेतावनी वाले जिलों में इस आदेश का अनुपालन करते हुए सभी शिक्षण संस्थान सोमवार को भी बंद रहे। इस बीच लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जिले में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय मेधावी ने सभी संबद्ध उच्च शिक्षण संस्थानों में कल अवकाश जारी रखने का आदेश दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here