Haryana Roadways News: दिल्ली-चंडीगढ़ और गुरुग्राम रूट पर आज से सरसा से चलेगी रोडवेज की आठ एसी बसें

Haryana Roadways News
Haryana Roadways News: दिल्ली-चंडीगढ़ और गुरुग्राम रूट पर आज से सरसा से चलेगी रोडवेज की आठ एसी बसें

सरसा से छह और डबवाली से दो बसों का किया जाएगा संचालन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Roadways News: परिवहन विभाग के पास पहुंची 10 एसी बसों में से आठ बसों को रोडवेज बुधवार से रूट पर उतारेगा। रोडवेज की तरफ से दिल्ली, चंडीगढ़ और गुरुग्राम के रूट पर सरसा व डबवाली से बसों का संचालन किया जाएगा। जिससे यात्रियों को आने जाने में सुविधा मिलेगी और आरामदायक सफर कर पाएंगे। बुधवार को सरसा छह और डबवाली से दो बसों का संचालन हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। सरसा से चंडीगढ़ के लिए 6:50 और 9:30 पर संचालन होगा। दिल्ली के लिए 8:12, 9:24 और 11:08 पर संचालन होगा जबकि गुरुग्राम के लिए नौ बजे बस सिरसा डिपो से रवाना होगी। Haryana Roadways News

वहीं डबवाली से चंडीगढ़ वाया बठिंडा, संगरूर सुबह 6.15 पर बस रवाना होगा और 13.00 बजे चंडीगढ़ से वापस डबवाली के लिए चलेगी। सिरसा से चंडीगढ़ के लिए किराया करीब 550, गुरुग्राम के लिए 435 और दिल्ली के लिए 439 रुपये रहेगा। वहीं डबवाली से चंडीगढ़ के लिए 518 रुपये किराया लिया जाएगा। जबकि साधारण बस का किराया 415 रुपये हैं।

डबवाली से दिल्ली के लिए दोपहर 1:15 बजे बस होगी रवाना

डबवाली से दिल्ली के लिए वातानुकूलित बस रवाना होगी। दोपहर 1.15 पर डबवाली से दिल्ली के लिए चलेगी जो सरसा से तीन बजे दिल्ली रवाना होगी। 22.45 बजे दिल्ली से डबवाली के लिए रवाना होगी। वातानुकूलित बस का किराया 533 रुपये लागू किया गया है। यह ज्यादा नहीं है, चूंकि साधारण बस का किराया 365 रुपये है। गजानंद वर्मा के अनुसार दोनों बसों में 48-48 सीट हैं। वहीं रोडवेज यूनियन के प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान के त्रिवेणी शहर के लिए हरियाणा रोडवेज की यह बहुत बड़ी सौगात है। इससे पहले दोनों रूट पर रोडवेज की वातानुकूलित बस सेवा नहीं थी। डबवाली क्षेत्र के लोग लंबे समय से यह मांग कर रहे थे। उनकी मांग को हरियाणा रोडवेज ने स्वीकार किया है। Haryana Roadways News

सरसा रोडवेज को 10 एसी बसें मिली थी। जिनमें से आठ बसों के दस्तावेज प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिन्हें सरसा और डबवाली से चंडीगढ़, गुरुग्राम और दिल्ली के लिए रूट पर उतारा जाएगा। बसों में चार्जिंग प्वाइंट, आरामदायक सीटें, एसी और सुरक्षा के संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध है।
– राकेश कंबोज, ट्रैफिक इंचार्ज, सरसा डिपो

यह भी पढ़ें:– Trident Group: ट्राइडेंट ग्रुप की खेल जगत में बड़ी छलांग, बना पीजीटीआई का टाइटल प्रायोजक