डिजिटल अरेस्ट के नाम पर वृद्ध से 31 लाख रुपए की ठगी के मामले में 8वां आरोपी गिरफ्तार

Bhiwani News
Bhiwani News: पुलिस गिरफ्त में ठगी का आरोपी।

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने व्यक्ति से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में 8वें आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी की डीसी कॉलोनी भिवानी निवासी व्यक्ति ने साईबर क्राइम पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 9 जून 2025 को उनके व्हाट्सएप पर एक कॉल आई थी, जो कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया था और शिकायतकर्ता को बतलाया कि आपके नाम से एक सिम जारी हुई है। Bhiwani News

जिस सिम का उपयोग महिला विरुद्ध अपराध में किया गया है तथा आपके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपियों के द्वारा शिकायतकर्ता को आॅनलाइन डिजिटल अरेस्ट करके शिकायतकर्ता से 31 लाख 25 हजार रुपए की आरटीजीएस बैंक आफ महाराष्ट्र के बैंक खाते में करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में साईबर क्राइम थाना के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने 8वें आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। Bhiwani News

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लखनऊ निवासी शशांक के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। इस मामले में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन में ताइक्वांडो चैंपियनशिप की तैयारियाँ पूर्ण, उद्घाटन समारोह कल