81 मरीजों की आखों फ्री जांच, 7 मरीजो का होगा ऑपरेशन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: 81 मरीजों की आखों फ्री जांच, 7 मरीजो का होगा ऑपरेशन

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Free Medical Camp: दिल्ली मार्ग स्थिति जय नारायण धर्मशाला में ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब व महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति सोनीपत द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच, ऑपरेशन कैम्प निःशुल्क स्त्री रोग जाँच, हड्डी रोग जाँच, फिजीशियन, न्यूरो थैरेपी, फिजियो थैरेपी, होम्योपेथी व मुफ्त दंत जाँच शिविर का आयोजन किया गया। संयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि कैंप में 81 मरीजों की फ्री आंखों की जांच व अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा 7 मरीजों को दिल्ली वेणु आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करवाने का सुझाव दिया। 7 मरीजो को शेख सराय दिल्ली ऑपरेशन के लिए भेजे जाएंगे। Kharkhoda News

कैंप में मोतियाबिंद की जांच, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच व अन्य मानव शरीर की बिमारियों की सभी जाँच व मुफ्त दवाई का प्रबंध आयोजन समिति के द्वारा किया गया। नीरज गुप्ता ने बताया कि हर महीने के पहले वीरवार को शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता की जाती है।इस बार विनकेयर हॉस्पिटल खरखौदा से डॉ समीर व डॉ प्रीति की टीम द्वारा मानव शरीर की सभी बिमारियों की जाँच व मुफ्त दवाईयों 120 मरीजों को दी गई। ओम होम्योपेथी के डॉ रोहन बरेजा द्वारा 50 मरीजों की जांच व दवाईयां मुफ्त वितरित की। 50 लोगों की फिजियो थेरेपी आधुनिक मशीनों द्वारा की गई। कॉस्मो डेंटल हॉस्पिटल से डॉक्टर अनिकेत की टीम ने करीब 50 लोगों के दांतों की जांच की। Kharkhoda News

मोतियाबिंद के मरीजों को शेख सराय दिल्ली स्थित वेणु आई हॉस्पिटल तक लाने ले जाने रहने खाने की सुविधा समिति के द्वारा निःशुल्क दी जाती है। इस अवसर पर राजू कोच द्वारा न्यूरो थैरेपी कैम्प लगाया गया। इस मौके पर टीका राम मित्तल, धर्मपाल गर्ग, हरी प्रकाश गर्ग,पवन सिगंला,अमित सिगंला,पंकज गुप्ता,नीरज गुप्ता,पुष्पेश गर्ग, हंसराज अरोड़ा,आयुष गुप्ता,राजीव जुनेजा, प्रदीप सिंगला, योगेन्द्र सिंहमार, पवन भौरिया, डॉ गगन कंसल, डॉ आंकाक्षा द्विवेदी, डॉ विनोद गुप्ता, डॉ रोहन बरेजा, अमीचन्द फौजी, महेन्द्र हलवाई, राजपाल कौशिक, पीयुष गुप्ता, लक्ष्य गुप्ता, सौरभ कौशिक, संजय गर्ग समिति के सभी सदस्य मौजूद रहें। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Kanwar Yatra: पंचमुखी महादेव मंदिर पर कावडियों की सवार्थ चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here