बदायूं में बड़े भाई ने फावड़े से काटकर की छोटे भाई की हत्या

Lucknow News
Lucknow News: बदायूं में बड़े भाई ने फावड़े से काटकर की छोटे भाई की हत्या

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। Budaun News: बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के नगरिया खनू गांव में शराब के नशे में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की बुधवार रात फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। गुरुवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है।नगरिया खनू गांव के रहने वाले नरसिंह का बड़ा बेटा रामस्वरूप शराब पीने का आदि था। Lucknow News

रामस्वरूप बुधवार रात को भी घर में शराब पीकर आया और उसने उत्पात मचा तो उसके छोटे भाई पप्पू ने उसे समझा कर शांत करा दिया, लेकिन रामस्वरूप किसी बात से पप्पू से चिढ़ गया और वह बाद में घर लौट कर आया और पप्पू की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। Lucknow News

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक पप्पू के भाई हरिओम यादव ने बताया कि वह चार भाई हैं और रामस्वरूप सबसे बड़ा है। रामस्वरूप ने अपने से छोटे पप्पू की हत्या कर दी। इस मामले में हजरतपुर थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या आरोपी की तलाश की जा रही है। Lucknow News

यह भी पढ़ें:– Honda News: होंडा ने स्मार्ट वर्कशॉप ऐप किया लाँच, सर्विस के बारे में मिलेगी रियल टाइम जानकारी, जानें कैसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here