केजरीवाल को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत

शुक्रवार को ईडी के सामने हो सकते हैं पेश

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है। दरअसल, सीएम केजरीवाल अब तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के 9 समन को दरकिनार कर चुके हैं। सभी समन को अवैध बताते हुए वह पूछताछ के लिए नहीं जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने एक याचिका दायर की थी जिसमें पूछताछ के दौरान गिरफ्तार न करने की कोर्ट से सुरक्षा मांगी गई थी।

ऐसे में कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। ईडी की ओर से पेश हुए वकील ने कोर्ट में कहा, ‘हमने (ईडी) कभी नहीं कहा कि हम गिरफ्तार करने जा रहे हैं। आप (सीएम केजरीवाल) जांच में शामिल होइए। हम आपको गिरफ्तार कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते।’ ऐसे में अब कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश हो सकते हैं।

हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से गुरुवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने संरक्षण के अनुरोध संबंधी ‘आप’ नेता केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को आगे के विचार के लिए सूचीबद्ध किया है। समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल) सुनवाई होगी।

ईडी के सामने हो सकते हैं पेश | Arvind Kejriwal

पीठ ने कहा, ‘हमने दोनों पक्षों को सुना है और हम इस स्तर पर (संरक्षण देने के लिए) इच्छुक नहीं हैं। प्रतिवादी जवाब दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है।’ अंतरिम राहत के लिए आवेदन केजरीवाल की उस याचिका का हिस्सा है जिसमें पूछताछ के लिए उन्हें जारी किए गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को चुनौती दी गई है। केजरीवाल ने ईडी द्वारा जारी नौवें समन के मद्देनजर अदालत का रुख किया है। नौवें समन में केजरीवाल को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा गया है। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वरिष्ठ वकील ने आज के लिए जारी समन को स्थगित करने का अनुरोध किया। ऐसे में अब कल यानी शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– राजकीय महाविद्यालय बी बी नगर में मनाया विश्व गौरैया दिवस