अवैध माइनिंग के आरोप में दो टिप्पर पकड़े

Fazilka News
Fazilka News: अवैध माइनिंग के आरोप में दो टिप्पर पकड़े

तीन लाख के चालान कटे, थाने में बंद किए टिप्पर | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Fazilka News: फाजिल्का में माइनिंग विभाग ने फाजिल्का सलेमशाह रोड पर मिट्टी की अवैध माइनिंग के आरोप में दो टिप्पर पकड़े हैं। विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन्हें न केवल फाजिल्का के सिटी थाने में बंद किया बल्कि इनके लाखों के चालान भी काटे। Fazilka News

माइनिंग विभाग फाजिल्का डिवीजन के जेई निर्माण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा लगातार अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत उनकी टीम फाजिल्का सलेमशाह रोड पर मौजूद थी। वहां पर दो मिट्टी से भरे टिप्पर काबू किए गए हैंद्ध मौके पर टिप्पर चालक इन टिप्परों में भरी मिट्टी को लेकर कोई भी पुख्ता सबूत नहीं दिखा सके। जिसके खिलाफ माइनिंग विभाग कार्रवाई करते हुए न केवल इन टिप्परों को फाजिल्का के सिटी थाने में बंद किया है बल्कि विभाग ने डेढ़ लाख प्रति टिप्पर के हिसाब से दोनों के करीब 3 लाख के चालान कर दिए हैं। विभाग का कहना है कि अब यह टिप्पर तभी छोड़ जाएंगे जब टिप्पर मलिक चालान की अदायगी करेंगे।

जुर्माने के बाद छोड़ा जाएगा टिप्पर | Fazilka News

सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने जानकारी देते हुए बताया कि माइनिंग विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए उनके थाने में यह दो मिट्टी से भरे टिप्पर बंद करवाएं गए हैं, और जब टिप्पर मालिक द्वारा जुर्माने की अदायगी करने के बाद रसीद उनके यहां थाने पेश की जाएगी तो उनके द्वारा इन टिप्परों को छोड़ दिया जाएगा। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– तालाब में मिली तीन दिनों से लापता बच्चे की लाश, हत्या की आशंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here