सड़क निर्माण में घटिया टाइलें लगाने का आरोप

Fazilka News
Fazilka News : मौके पर पहुंची विजीलेंस टीम।

विजीलेंस टीम ने भरे सैंपल, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई | Fazilka News

  • निलंबित लाइसेंस वाली फैक्ट्री से खरीदी गई टाइलें: शिकायतकर्ता

जलालाबाद (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Jalalabad News: शुक्रवार को विजिलेंस विभाग की टीम ने जलालाबाद में दबिश दी और विकास कार्यों की सैंपलिंग की है। नगर परिषद् उपाध्यक्ष की शिकायत पर की गई कार्रवाई के दौरान आरोप है कि इंदिरा नगरी में बन रही सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है। जहां घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, वहीं टाइल्स ऐसी फैक्ट्री से लगाई जा रही है, जिसका लाइसेंस पिछले 2 साल से निलंबित है। Fazilka News

जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता नगर परिषद की उपाध्यक्ष अनिता रानी के पति हरीश सेतिया ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके द्वारा इंदिरा नगरी में बनवाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। जब जांच की गई तो पता चला कि जो सामग्री लगाई जा रही थी वह घटिया क्वालिटी की थी और सड़क में लगाई जा रही इंटरलॉक टाइलें एक ऐसी फैक्ट्री से लाई गई थीं जिसका लाइसेंस पिछले दो साल से निलंबित था।

विजिलेंस टीम को दी गई मामले की सूचना | Fazilka News

इस संबंध में ठेकेदार व जेई को सही कार्य करने का निर्देश दिया गया। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग फिरोजपुर को दी। शुक्रवार को जलालाबाद में सड़क निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की सैंपलिंग की जा रही है।

घटिया सामग्री का उपयोग

जेई सुरेश कुमार का कहना है कि उन्होंने उक्त ठेकेदार को पहले ही नोटिस जारी कर दिया है कि उसके द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। मापदंडों के अनुरूप सही सड़क बनने के बाद ही पैसे का भुगतान किया जायेगा।
विजिलेंस विभाग के अधिकारी इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर का कहना है कि फिलहाल उनके द्वारा विकास कार्य के दौरान इस्तेमाल की जा रही सामग्री का सैंपल लिया जा रहा है, जिसे सरकारी लैब में भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– प्रचंड गर्मी में युवक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here