ये दस्तावेज दिखाकर किया जा सकता है मतदान

Kaithal News
Voting Information : ये दस्तावेज दिखाकर किया जा सकता है मतदान

कैथल जिले के 8 लाख 19 हजार 284 मतदाता मतदान करने को तैयार

  • जिले के 18 हजार 922 युवा करेंगे आज पहली बार मतदान :- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पंवार

कैथल (सच कहूं कुलदीप नैन)। Voting Information: कैथल डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि वोट डालने के लिए वोटर कार्ड के अलावा अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सासंद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड शामिल हैं। Kaithal News

आज हरियाणा की सभी 10 सीटो पर लोकसभा चुनाव होने है। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैथल जिले की चार विधानसभाओं क्षेत्रों में 8 लाख 19 हजार 284 वोटर्स अपने मत का उपयोग करके देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए तैयार हैं। वहीं चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में भी काफी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।

जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला के 18 हजार 922 युवा पहली बार अपना वोट डालेंगे। युवा मतदाताओं में 12 हजार 448 पुरुष एवं 6 हजार 672 महिला मतदाता तथा 2 थर्ड जैंडर शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि अगर आयु वर्ग की बात करें तो जिला में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 18 हजार 922 मतदाता हैं, जिसमें 12 हजार 248 पुरुष एवं 6 हजार 672 महिला मतदाता शामिल हैं।

20 से 29 आयु वर्ग के कुल एक लाख 69 हजार 467 मतदाता, जिसमें 1 लाख 651 पुरूष व 68 हजार 814 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के कुल 11 हजार 21 मतदाता हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से ज्यादा है। इनमें 7 हजार 150 महिलाएं एवं 3 हजार 871 पुरुष मतदाता शामिल हैं। जिले में 2632 सर्विस मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व होता है। मतदान के प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

विधानसभा पुरुष महिलाए थर्ड जेंडर कुल | Kaithal News

  • कैथल 115412 104582 0 219994
  • गुहला 100729 91889 7 192625
  • कलायत 113839 100765 3 214607
  • पुंडरी 101314 90742 3 192058

जिले में बनाए गए 386 लोकेशन पर 807 मतदान केंद्र, सभी मतदान केंद्रों की जाएगी वेबकास्टिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला में 386 लोकेशन पर 807 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 619 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 188 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। गुहला विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए गए 199 मतदान केंद्र, कलायत विधानसभा क्षेत्र में कुल 209 मतदान केंद्र, कैथल विधानसभा क्षेत्र में कुल 215 मतदान केंद्र तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 184 मतदान केंद्र हैं। Kaithal News

डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिला में 25 मई 2024 को मतदान होगा, इसके मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करके कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि न कर सके। किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान के दिन यदि कोई शरारती तत्व कुछ भी गलत करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही की जायेगी। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवाई गई है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाईल, इलैक्ट्रोनिक गैजेट, इलैक्ट्रोनिक घड़ी, स्पाई कैमरा इत्यादि लेकर नहीं जाएं। केवल पीठासीन अधिकारी को ही मोबाईल रखने की अनुमति होगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:–  प्रचंड गर्मी में युवक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here