Ghaziabad: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को गंभीरता से लें अधिकारी: इंद्र विक्रम सिंह 

Ghaziabad
Ghaziabad: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को गंभीरता से लें अधिकारी: इंद्र विक्रम सिंह 

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद जिला मुख्यालय  स्थित  महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ अहम  बैठक की। और लापराही बरतने वाले अधिकारीरियों के पेच कैसे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में  लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपना कार्य पूर्ण  ईमानदारी से करें। बैठक में   डीएम ने गत बैठक में लिए गए निर्णय के सापेक्ष कृत कार्यवाही के संबंधित प्रश्न   किए ।इस दौरान  उन्होंने ने जाना कि गत बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्य अभी तक  पूर्ण नहीं हो पाए हैं। समीक्षा में  प्रगति संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए, सभी अफसरों को तत्काल सुधार करने के लिए चेताया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी न आने पर सख्त नाराजगी जताई। और लपरवाही बरतने वाले अफसरों को कड़ी फटकार लगाई।

खाना पूर्ति न करें,परिणाम दिखने चाहिए:जिलाधिकारी

समीक्षा बैठक में डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि बैठक में केवल खानापूर्ति न किया जाए, परिणाम दिखने चाहिए। कहा कि समिति की बैठक को गंभीरता से लिया जाए। और तत्काल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए। कैसे दुर्घटना कम हो सकती है, दुर्घटना होने का क्या कारण है, इस पर गहनता से रिसर्च की जाए। कहा कि उन क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए, जहां दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं। ब्लैक स्पॉट को खत्म किया जाए। और  मौके पर सीसीटीवी कैमरा, संकेतक व स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने  यातायात निरीक्षक को निर्देश दिए कि चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट न पहनने वाले बाइक चालक व सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले कार सवारों पर प्रभावी कार्रवाई करें। और चालान  के साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाए। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक   स्पॉट की समीक्षा के साथ , जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण, जनपद की सड़क दुर्घटनाओं की अद्यावधिक तुलनात्मक समीक्षा, परिवर्तन कार्यवाही की समीक्षा, तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं की जांच सहित अन्य बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा हुई ।

दुर्घटनास्थलों से 250 मीटर पहले सांकेतिक बोर्ड लगाएं :डीएम

डीएम ने  संभावित दुर्घटनास्थलों से 250 मीटर दूरी से पहले सांकेतिक बोर्ड व स्पीड लिमिट लिखने के निर्देश दिए। जेब्रा क्रॉसिंग, रैलिंग को लेकर सांकेतिक चिन्ह आदि को सही तरीके से दशार्ने के निर्देश दिए। संभावित अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों में रावली रोड मुरादनगर, गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग, मसूरी, वेव सिटी व मोहननगर मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में गत मीटिंग में दिए गए निर्णय व कार्यवाही करने को लेकर अधिकारियों से टाइमलाइन निश्चित कराई। इसके अलावा चिन्हित ब्लैक स्पॉट मणिपाल हास्पिटल, सुंदरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा रसूलपुर सिकरोड़ आदि पर रैलिंग व साइनेज आदि का कार्य पूरा कराने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर (राज्य मार्ग-117) पर लोक निर्माण विभाग/आरआरटीएस के अधिकारियों को चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर तत्काल समय से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सात व दस दिन का समय मांगा। डीएम ने 10 दिन का समय देते हुए कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह अधिकारी  रहे मौजूद

इस मौके पर डीसीपी यातायात वीरेन्द्र कुमार, डीआईओएस राजेश श्रीवास, बीएसए ओम प्रकाश यादव, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता रामराजा, नगर निगम अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, डीके शर्मा, एनएचएआई के सुपरिडेंट इंजीनियर अंकुल कुमार, एनसीआरटीसी के एक्सईएन गौरव मल्होत्रा, एआरटीओ मनोज मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, ईई लवकेश कुमार सिंह, यूपीएसआरटीसी के एआरएम एनके वर्मा मौजूद आदि रहे।