Delhi Lok sabha Election: सोनिया, राहुल और प्रियंका ने किया मतदान

Delhi Lok sabha Election
Delhi Lok sabha Election: सोनिया, राहुल और प्रियंका ने किया मतदान

Delhi Lok sabha Election: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को मतदान किया और देशवासियों से नफरत तथा झूठ की राजनीति खत्म करने के लिए इंडिया समूह को वोट देने की अपील की। गांधी ने वोट डालने के बाद मतदान करने का निशान दिखाते हुए अपनी माँ के साथ सेल्फी ली और देशवासियों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, “मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया।आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए।”

उन्होंने भाजपा पर भी निशान साधा और कहा, “पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है। आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और एक लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए।” गांधी ने कहा, “अगर आप चाहते हैं कि गरीब परिवार की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपए महीना आने लगे। किसान कर्ज़ मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही एमएसपी मिले,मजदूरों को 400 रुपए का दैनिक मेहनताना मिले तो इंडिया गठबंधन को वोट दें।आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा।”

शायद यह पहला अवसर है जब गांधी परिवार को कांग्रेस नहीं बल्कि अन्य दल के उम्मीदवार को वोट देना पड़ा। नयी दिल्ली सीट इंडिया समूह के साथ समझौते के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के हिस्से में गयी है। ‘आप’ तथा कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे के तहत ‘आप’ ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने चांदनी चौक से जे पी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को उम्मीदवार बनाया है।

दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान जारी | Delhi Lok sabha Election

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर मतदान जारी है। राजधानी में अपराह्न एक बजे तक 34.37 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान शुरू होने के पहले छह घंटों में अपराह्न एक बजे तक राजधानी में 34.37 प्रतिशत मतदान हुआ। राजधानी की उत्तर-पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 37.31 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं नयी दिल्ली में सबसे कम 31.66 प्रतिशत मतदान हुआ। चांदनी चौक में 32.18 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 34.24, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 35.72 प्रतिशत, दक्षिण दिल्ली में 33.49 प्रतिशत और पश्चिम दिल्ली में 32.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ के साथ नयी दिल्ली के नार्थ एवेन्यू के सीपीडब्ल्यूडी सर्विस सेंटर में बने मतदान केंद्र में वाेट डाला। श्री धनखड़ और उनकी पत्नी ने सामान्य मतदाता के समान लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा की और सामान्य प्रक्रिया का पालन किया। मतदान के पश्चात, उन्होंने मतदान केंद्र पर बने एक सेल्फी पाइंट पर फोटो भी खींची। इस मतदान केंद्र को विशेष रूप से कनातों, फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here