युवक पर हमला कर किया घायल

Jagadhri News
सांकेतिक फोटो

जगाधरी (सच कहॅूँ/जयमल सैनी)। Jagadhri News: मटका चौंक के पास एक्टिवा पर जा रहे एक युवक का रास्ता रोककर कार सवार कुछ बदमाशों ने उस पर राड व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। फतेहपुर निवासी पंकज कांबोज बजाज फाइनेंस लिमिटिड में बतौर कलेक्शन मैनेजर कार्य करता है। वह ड्यूटी से वापिस घर जा रहा था। इस दौरान जब वह मटका चौंक पर पहुंचा तभी पीछे से बाइक सवार युवक आया। जिसने उसकी एक्टिवा में टक्कर मार दी। जैसे ही पीछे मुड़कर देखा तभी पीछे से एक कार तेजी से आई, जिसमें से तीन चार युवक उतरे। इन युवकों ने उसे डंडे व रॉड से पीटा।

यह भी पढ़ें:– Ghaziabad: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को गंभीरता से लें अधिकारी: इंद्र विक्रम सिंह 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here