कोर्ट परिसर चैम्बर से लैपटाप चोरी

Jagadhri News
सांकेतिक फोटो

जगाधरी (सच कहॅूँ/जयमल सैनी)। Jagadhri News: आजकल चोरी की वारदातें इस कदर बढ़ रही हैं कि अब तो कोर्ट परिसर भी सुरक्षित नहीं रहा। जहां लोग न्याय मांगने आते हैं वहां भी वारदातें हो रही हैं। कोर्ट कम्प्लैक्स के वकील के चैम्बर से लैपटाप चोरी हो गया। अधिवक्ता करनेश शर्मा के चैंबर से उनके मुंशी का लैपटाप चोरी कर लिया गया। मुंशी शुभम मेहता ने बताया कि लैपटाप चैंबर में रखा हुआ था। वह किसी काम से कोर्ट में गया। चैंबर के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें एक युवक लैपटाप चोरी करता दिख रहा है। जबकि दूसरा युवक बाहर से निगरानी कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। Jagadhri News

यह भी पढ़ें:– T20 World Cup: पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यी टीम का किया ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here