Indian Railways: चलती रेलगाड़ी से अलग हुआ इंजन

Ludhiana News
Indian Railways: चलती रेलगाड़ी से अलग हुआ इंजन

की-मैन ने शोर मचाकर पायलट को दी जानकारी

  • सरहिंद जंक्शन पर बदला गाड़ी का इंजन | Ludhiana News

खन्ना (सच कहूँ न्यूज)। Khanna News: रविवार को खन्ना में चलती रेलगाड़ी का इंजन अलग हो गया। यह इंजन करीब 3 किलोमीटर दूर अकेला पहुंच गया। इसके बाद पटरी पर काम कर रहे की-मैन ने शोर मचाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। ड्राइवर ने तब इंजन को रोका और वापस इंजन को गाड़ी से जोड़ा। यह हादसा पटना से जम्मू-तवी जा रही अर्चना एक्सप्रेस रेलगाड़ी के साथ हुआ। गनीमत रही कि इस दौरान कोई दूसरी रेलगाड़ी नहीं आई। Ludhiana News

रेलगाड़ी के कोच अटेंडेंट ने बताया है कि गाड़ी संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मू तवी जा रही थी। इसका फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद जंक्शन पर इंजन बदला गया। यहां स्टाफ ने ठीक से काम नहीं किया और इंजन बोगियों से ठीक से अटैच नहीं हुआ। फिर भी गाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद खन्ना में यह इंजन खुल गया और काफी आगे चला गया। ड्राइवर को भी इसका पता नहीं चला। इस गाड़ी में करीब 2 से ढाई हजार यात्री सवार थे। बस एक बड़ा हादसा टल गया है।

की-मैन ने शोर मचाकर गाड़ी रुकवाई | Ludhiana News

रेल गार्ड हरमिंदर सिंह का कहना है कि गाड़ी का इंजन अचानक से अलग हो गया था। उन्होंने जब देखा तो वायरलेस से पायलट कंवर सेन को मैसेज दिया। उधर, की-मैन नंद कुमार ने बताया कि वह रेल पटरी पर काम कर रहा था। तभी देखा कि एक इंजन अकेला ही आ रहा है और पीछे करीब 3 किलोमीटर रेलगाड़ी खड़ी है। तब उसने शोर मचा कर ड्राइवर को सूचना दी। इसके बाद ड्राइवर ने इंजन रोका। साथ ही रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया गया। आनन-फानन ड्राइवर इंजन को वापस लेकर गया और फिर रेलगाड़ी से जोड़कर इसे जम्मू के लिए रवाना किया गया। की-मैन ने बताया कि यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। बोगियां पटरी से नीचे आने से बच गईं।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम कोचिंग नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सरहिंद जंक्शन पर फुटेज देखी जाएगी कि इंजन और बोगियों को जोड़ने वाली हुक से किसी ने छेड़छाड़ की है या फिर स्टाफ की लापरवाही है। यदि किसी यात्री की शरारत हुई तो वैसी कार्रवाई होगी। यदि स्टाफ की लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ एक्शन होगा। फिलहाल रेल इंजन की जांच अमृतसर में करवाई जाएगी। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– अवैध माइनिंग के आरोप में दो टिप्पर पकड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here