अभियान का मुख्य उद्देश्य, स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है : अतुल वत्स 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: अभियान का मुख्य उद्देश्य, स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है : अतुल वत्स 

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में मधुबन बापूधाम योजना में चला स्वेच्छिक सफाई अभियान, दिया स्वच्छता का संदेश | Ghaziabad News

  • जीडीए उपाध्यक्ष,सचिव समेत अधिकारियों व 500 से अधिक कर्मचारियों ने किया स्वैच्छिक  श्रमदान
  • मधुबन बापूधाम के आवंटी अपने भूखंड की रजिस्ट्री तत्काल कराएं :राजेश कुमार सिंह

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Swachh Bharat Mission: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष  अतुल वत्स की  सराहनीय पहल पर रविवार  सुबह जीडीए की महत्वाकांक्षी योजना मधुबन बापूधाम के गोल चक्कर के पास  स्वैच्छिक श्रमदान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। करीब दो घंटे से अधिक  चले इस अभियान में जीडीए के सभी अनुभागों के अधिकारी और करीब  500 कर्मचारी व आवंटियों  ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वेच्छिक श्रमदान किया। अभियान में खास बात यह रही कि  जीडीए  उपाध्यक्ष अतुल वत्स,सचिव राजेश कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारियों और  कर्मचारियों ने बड़े समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाया। Ghaziabad News

खुद जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स व अन्य अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय पर मधुबन बापूधाम में आयोजित एफआई अभियान में पहुंचे और वहां पर व्यावसायिक भूखंडों की साफ़ -सफाई शुरू कर दी गई । दो घंटे से अधिक  श्रमदान  में उन्होंने क्षेत्र में खड़ी झाड़ियों को हटाया। साथ ही सड़क की भी सफाई  भी की। इतना ही नहीं वहां जो भी कूड़ा करकट पड़ा था उसको बैग्स में भरकर हटाया गया और इन व्यावसायिक भूखंडों को साफ सुथरा कर दिया।

 जीडीए की अन्य कॉलोनियों में भी ऐसे  अभियान चलाए जाएंगे :वीसी

जीडीए  उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने  कहा कि इस अभियान का दोहरा उद्देश्य है, संचारी रोग नियंत्रण के क्रम में आम जनता, विशेषकर ऐसी योजनाएं या कॉलोनी जिनका रख-रखाव व अनुरक्षण प्राधिकरण के द्वारा किया जा रहा है, उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है तथा काफ़ी समय से अनदेखी की जा रही, मधुबन बापूधाम योजना में जीवामृत भरना। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी  जीडीए की अन्य कालोनियों में भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे, जिसमें साफ- सफाई, डिफॉगिंग आदि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। Ghaziabad News

मधुबन बापूधाम जीडीए की प्राथमिकता में है : सचिव

 इस दौरान कई आवंटी भी आज इस इलाके में  पहुंचे और उन्होंने जीडीए के अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली। लोगों द्वारा  जीडीए के इस प्रयास को सराहा गया और प्रत्येक  माह में कम से कम एक बार अभियान स्वरूप सफाई का अनुरोध किया गया। और जीडीए की  इस कार्य की खूब सराहना भी की।  जीडीए उपाध्यक्ष और सचिव राजेश कुमार ने  उन्हें विश्वास दिलाया और उन्होंने कहा कि यदि उनका भूखण्ड यहां है, तो वह इसकी रजिस्ट्री तत्काल करा लें, रजिस्ट्री का कार्य शुरू किया जा चुका है, कहा कि अब मधुबन बापूधाम योजना  जीडीए की प्राथमिकता में है।

स्वच्छता अभियान में यह रहे मौजूद | Ghaziabad News

स्वेच्छिक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में जीडीए उपाध्यक्ष व सचिव के अलावा मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन सहायक, अभियंता रूद्रेश कुमार शुक्ला, पीयूष कुमार सिंह, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, जीडीए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रीचंद सारस्वत समेत अभियंत्रण खंड, नियोजन खंड, लेखाकार खंड, मास्टर प्लान खंड समेत के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मुख्य रूप से  शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: चलती रेलगाड़ी से अलग हुआ इंजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here