बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु एल्डर कमेटी गठित

Kairana News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जनपद बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2025 की नई कार्यकारिणी हेतु एल्डर कमेटी का गठन किया गया है। नव-गठित एल्डर कमेटी जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव सम्पन्न कराएगी।मंगलवार को बार भवन में जनपद बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं की सामान्य बैठक एडवोकेट ब्रहम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसका संचालन महासचिव एडवोकेट नसीम अहमद ने किया। इस दौरान वर्ष-2025 के लिए जिला बार एसोसिएशन कैराना की नई कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। Kairana News

इसके बाद एल्डर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अधिवक्ता ईशपाल सिंह, रियासत अली, प्रदीप जैन खड़कसिंह चौहान, मेहरबान कुरैशी तथा शगुन मित्तल को शामिल किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता ईशपाल सिंह को एल्डर कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं, सामान्य बैठक के दौरान वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा वर्ष भर में किये गये कार्यों एवं आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ब्रहमपाल सिंह चौहान, प्रेमचंद गर्ग, इंतज़ार अहमद, नीरज चौहान, शक्ति सिंघल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– राजस्व विभाग व बैंक प्रबंधन ने केसीसी बकाएदारों पर कसा शिकंजा, हड़कंप