बाइक चोरी का विरोध करने पर घटना को अंजाम देने का आरोप
- घायल बुजुर्ग के भाई ने गांव के ही दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: ऊंचागांव में बाइक चोरी करने का विरोध करने पर तीन लोगों ने बुजुर्ग दम्पत्ति पर फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। जहां बुजुर्ग की हालत गम्भीर बनी हुई है। वहीं, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार देर शाम करीब पौने नौ बजे क्षेत्र के ऊंचागांव में रामपाल व उसकी पत्नी सुदेश पर गांव के ही तीन लोगो ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों पति-पत्नी घायल हो गए।
घायल दम्पत्ति को उपचार के लिए पानीपत ले जाया गया। जहां पर हालत गम्भीर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद, परिजनों ने दोनों घायलों को चंडीगढ़ में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि फायरिंग में बुजुर्ग रामपाल के चेहरे व आंख पर छर्रे लगे है, जबकि उसकी पत्नी सुदेश के कंधे पर छर्रे लगे है। वहीं, फायरिंग की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह व तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई राकेश गौतम आनन-फानन में पुलिस बल के साथ में गांव में पहुंचे। Kairana News
जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी हासिल की। बाद में जनपद प्रभारी प्रमोद बैंसला के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम भी गांव में पहुंची तथा घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। घायल रामपाल के भाई सुंदर ने गांव के ही ऋतिक व गौरव तथा एक अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बाइक चोरी किये जाने का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि ऊँचागांव में पति-पत्नी छर्रे लगने से घायल हुए है। आरोपी व घायल एक ही कुटम्ब के है। मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
अधिवक्ता पर जानलेवा हमले में भी जेल जा चुका है ऋतिक | Kairana News
बुजुर्ग दम्पत्ति पर फायरिंग करने के मामले में नामजद किया गया आरोपी ऋतिक पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। विगत 21 अगस्त 2022 को ऋतिक, उसके भाई व पिता ने वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसके सम्बन्ध में तीनों पिता-पुत्रों के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। मामले में कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। यह मामला कैराना न्यायालय में विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें:– नशीले पदार्थ सहित कार सवार युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज