मोपेड व बाईक में हुई भीषण भिड़ंत, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

Firozabad News
Firozabad News: मोपेड व बाईक में हुई भीषण भिड़ंत, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

दंपती समेत तीन लोग हुए घायल, काफी देर तक मचा रहा हड़कंप

  • भिड़ंत के बाद मोपेड स्कूटी में लग गई थी भयंकर आग

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थानांतर्गत नेशनल हाईवे पर उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक मोपेड और पल्सर बाइक में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना के बाद मोपेड में अचानक आग लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति जिंदा जल गया, जबकि मोपेड सवार युवक तथा बाइक सवार पति पत्नी घायल गए। तीनों घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं पूरी तरह से जल चुके मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।

इधर जानकारी होने पर सीओ, थाना प्रभारी मक्खनपुर तथा फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची । पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग को बुझवाया। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे मक्खनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर रूपसपुर के समीप मोपेड सवार और बाइक आपस में टकरा गई । मोपेड स्कूटी पर मुन्नालाल 60 साल पुत्र शिवदयाल अपने बेटे आशू 32 साल निवासी भारौल, थाना अराव (फिरोजाबाद) के साथ बालाजी मंदिर पर दर्शन करने के लिए रॉन्ग साइड से मक्खनपुर की तरफ से आ रहे थे। Firozabad News

वहीं पल्सर बाइक सवार जयदीप 38 साल पुत्र सत्यभान निवासी लहरा, एमनीपुर कुर्रा, मैनपुरी अपनी पत्नी मोहिनी के साथ मैनपुरी से आगरा जा रहे थे। भिड़ंत के बाद मोपेड स्कूटी में अचानक भयंकर आग लग गई तथा मोपेड सवार बुजुर्ग मुन्नालाल के गाड़ी के नीचे दब जाने के कारण उसमें लगी भयंकर आग की चपेट में आने से मुन्नालाल पूरी तरफ से जल गए तथा मौके पर ही उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी मक्खनपुर चमन शर्मा ने आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भिजवाया।

हादसे को लेकर सीओ शिकोहाबाद ने ये दी जानकारी | Firozabad News

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की पूरी तरह से जलने के बाद मौत हो गई। इस घटना में दंपत्ति समेत 3 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:– Government News: देश के युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये, स्कीम आज से लागू, पीएम ने किया ऐलान