हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home देश Vice Presiden...

    Vice Presidential Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया आरंभ, निर्वाचन आयोग ने की तैयारियाँ

    Election Commission
    Election Commission

    Vice Presidential Election 2025: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अब नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजपत्र में उनके त्यागपत्र को अधिसूचित कर दिया गया। संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद का चुनाव भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है। यह चुनाव “राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952” तथा “राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974” के प्रावधानों के अनुसार संपन्न होता है। Vice Presidential Election

    निर्वाचन आयोग ने प्रारंभिक तैयारियाँ की शुरू | Vice Presidential Election

    भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की रूपरेखा पर कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी। इससे पहले आयोग द्वारा निम्नलिखित मुख्य तैयारियाँ की जाती हैं:

    • लोकसभा एवं राज्यसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों की निर्वाचक मंडली का गठन
    • मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति
    • पूर्व में हुए उपराष्ट्रपति चुनावों की जानकारी एकत्र कर उसका विश्लेषण व प्रचार-प्रसार
    • निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

    इन कारणों से दिया धनखड़ ने इस्तीफा | Vice Presidential Election

    भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर यह जानकारी दी कि वे स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से अपने दायित्वों से मुक्त होना चाहते हैं। राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर धनखड़ के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए लिखा, “धनखड़ जी को देश की सेवा करने का अनेक बार अवसर मिला। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।”

    16 जुलाई 2022 को भाजपा द्वारा एनडीए की ओर से उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया था। इसके पश्चात् 6 अगस्त 2022 को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भारी मतों से पराजित किया था। अब देश को नए उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुना जाएगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। Vice Presidential Election

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सियासी घमासान! खड़गे भड़के!