ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस (Professor Muhammad Yunus) ने दोहराया है कि देश में आम चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि 12 फरवरी को राष्ट्रीय चुनाव होंगे और इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। Bangladesh Election News
प्रोफेसर यूनुस ने यह जानकारी अमेरिका के दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के विशेष प्रतिनिधि सर्जियो गोर के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि यह संवाद ढाका समयानुसार शाम लगभग साढ़े सात बजे हुआ और करीब तीस मिनट तक चला।
मुख्य सलाहकार ने अपने संदेश में कहा कि बांग्लादेश की जनता लंबे समय से अपने मताधिकार के प्रयोग की प्रतीक्षा कर रही है, जिसे पूर्व की दमनकारी सत्ता ने उनसे छीन लिया था। अंतरिम सरकार का उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति आम नागरिकों का विश्वास पुनः सुदृढ़ हो सके। Bangladesh Election News
इस बातचीत के दौरान बांग्लादेश और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों, शुल्क समझौतों, आगामी आम चुनाव, देश में लोकतांत्रिक संक्रमण की प्रक्रिया तथा युवा राजनीतिक कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
फरार नेता अशांति फैलाने के प्रयास में जुटा हुआ है
अमेरिकी विशेष दूत सर्जियो गोर ने हालिया शुल्क वार्ताओं में प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इन प्रयासों के परिणामस्वरूप अमेरिका ने बांग्लादेशी उत्पादों पर लगाए जाने वाले पारस्परिक शुल्क को घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है, जिसे बांग्लादेश के लिए एक उल्लेखनीय कूटनीतिक एवं आर्थिक उपलब्धि माना जा रहा है।
प्रोफेसर यूनुस ने यह भी आरोप लगाया कि अपदस्थ तानाशाही शासन के समर्थक चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए बड़े पैमाने पर धन का उपयोग कर रहे हैं और उनका फरार नेता अशांति फैलाने के प्रयास में जुटा हुआ है। इसके बावजूद उन्होंने भरोसा जताया कि अंतरिम सरकार सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।
उन्होंने कहा, “चुनाव में अब लगभग पचास दिन शेष हैं। हमारी इच्छा है कि यह निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो तथा भविष्य के लिए एक उदाहरण बने।” इस संवाद के दौरान वाणिज्य सलाहकार शेख बशीरुद्दीन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. खलीलुर रहमान तथा एसडीजी समन्वयक एवं वरिष्ठ सचिव लामिया मोर्शेद भी उपस्थित रहे। Bangladesh Election News















