बिजली की मांग तोड़ रही ‘रिकॉर्ड’

Gurugram News
सांकेतिक फोटो

पॉवरकॉम ने अपने स्रोतों के द्वारा बिजली की बढ़ी मांग को पूरा करने का किया दावा

पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। राज्य अंदर इस बार बिजली की मांग सभी रिकार्ड तोड़ रही है। चालू अप्रैल महीने के नौ दिनों दौरान ही बिजली की मांग 43 प्रतिशत बढ़ी है जो की पॉवरकॉम की तरफ से पूरी की गई है। पंजाब राज पॉवर कॉप्रोरेशन लिमटिड ने 1 से 9 अप्रैल तक 16,085 लाख यूनिट बिजली उपलब्ध करवाई है जो कि पिछले साल की समान मियाद दौरान 11,206 लाख यूनिट थी। चालू अप्रैल महीने दौरान अधिक से अधिक उपलब्ध बिजली 8758 मेगावाट और यह पिछले साल अप्रैल 2021 दौरान 6308 मेगावाट बिजली उपलब्ध करवाई गई। पॉवरकॉम अनुसार इस समय दौरान राज्य में 32% अधिक बिजली की स्पलाई की है और राज्य से बाहर बैंकिंग के लिए 4 गुणा बिजली सप्लाई की है। पीएसपीसीऐल ने अप्रैल 2022 में 1044 मेगावाट की अधिक से अधिक बैंकिंग पॉवर स्पलाई की है जो कि पिछले साल 2021 की समान मियाद के 253 मेगावाट के मुकाबले 791 मेगावाट अधिक है।

चल रहे गर्मियों के मौसम दौरान मार्च महीने में ही बिजली की मांग में बड़ा विस्तार शुरू हो गया था जो कि अप्रैल महीने में लगातार जारी है। पॉवरकॉम के एक अधिकारी ने बताया कि कटाई के सीजन के मद्देनजर दिन के समय आग से बचने के लिए एपी. भार को बदलने के कारण रात के समय पर इस असाधारण मांग को पूरा करने के लिए 9 अप्रैल तक पॉवरकॉम ने साल 2021 में खरीदे गए 186 लाख यूनिट बिजली के मुकाबले पॉवर एक्सचेन्ज से 655 लाख यूनिट बिजली खरीदी है। इस साल पीएसपीसीएल ने 8 अप्रैल को 7714 मेगावाट की शिखर मांग पूरी की है जो कि 9अप्रैल, 2021 को दर्ज की गई 6055 मेगावाट की शिखर मांग के मुकाबले 1659 मेगावाट अधिक है। पॉवरकॉम दूसरे राज्यों के साथ अधिक से अधिक बैंकिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। नवंबर 2021 से बैंकिंग के लिए बिजली की स्पलाई की जा रही है और अप्रैल तक जारी रखी जा रही है, जिससे आने वाले धान के सीजन दौरान 2300 मेगावाट बिजली वापिस प्राप्त की जा सके।

बिजली मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने अतिरिक्त बिजली के लिए भरोसा दिया

पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बताया कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और कोयला मंत्री के साथ मीटिंगों दौरान केंद्र सरकार ने पंजाब के थर्मलों को अतिरिक्त 20 लाख टन कोयले की सप्लाई और राज्य के स्वतंत्र पॉवर प्लांटों को अतिरिक्त 30 लाख टन कोयले की सप्लाई और पंजाब को अतिरिक्त बिजली अलाट करने संबंधी स्पष्ट तौर पर भरोसा दिया है।

इसके अलावा झारखंड में पॉवरकॉम की अपनी कोयला खान 2015 से चालू नहीं था, इसको चालू करने के लिए सभी ठोस यत्न किये जा रहे हैं। माइन को फिर चालू करने के लिए, पिछले हफ्ते से खान के डीवाटरिंग की पहली गतिविधि शुरू की जा रही है और माइनिंग जून -2022 के अंत तक शुरू हो जायेगी। यह धान के सीजन के लिए जरुरी कोयले की उपलब्धता को यकीनी बनाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here