गलियों में लटक रही बिजली की तारों से जल्द मिलेगा छुटकारा

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। करनाल सांसद संजय भाटिया ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि शहर की गलियों में लटक रही बिजली की तारों को जल्द से जल्द बदला जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बिजली विभाग तत्काल सर्वे करवाए कि किन इलाकों में तारें लटक रही हैं और इन्हें बदलने का कार्य पूरा करे। सांसद भाटिया जिला इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव भी मौजूद रहे। सांसद संजय भाटिया ने म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गांवों में 24 घंटे बिजली मिल रही है। इससे बिजली विभाग को भी फायदा हुआ है और लाइन लॉस 10 प्रतिशत से भी कम हो गया है। उन्होंने इस योजना को सुचारू रूप से चलाने पर बिजली विभाग की प्रशंसा भी की।

यह भी पढ़ें:– कोरोना की बढ़ती लहर को देख गहलोत ने 167 नए एम्बुलेंस वाहनों को दिखाई हरी झंडी

आम जनता को नहीं आए कोई परेशानी

सांसद भाटिया ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों को बिजली से संबंधित कोई परेशानी न आने दी जाए। लोगों के बिजली बिलों आदि में यदि कोई त्रूटि हो तो उसे तत्काल ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग शहर व गांवों में सुचारू बिजली व्यवस्था के लिए निरंतर कार्य करे ताकि आम जन को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत हो।

शहर में डाली जाएगी अंडरग्राउंड बिजली केबल

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि शहर में अंडरग्राउंड बिजली केबल भी डाली जाएगी। उन्होंन इस कार्य की समीक्षा भी की। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घंटाघर चौक से अंबेडकर चौक, घंटाघर चौक से पुरानी सब्जी मंडी व मीरा घाटी से मेरठ चौक तक अंडर ग्राउंड बिजली केबल डाली जानी है। उन्होंने इस कार्य को भी तेजी से करने के निर्देश दिए।

शहर में 19 नए बिजली सब स्टेशन बनेंगे

सांसद संजय भाटिया ने बिजली विभाग के भविष्य के प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमें बिजली विभाग के इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करना है, इसके साथ-साथ जिला के प्रत्येक गांव व शहर की हर कॉलोनी में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित करनी है। सांसद ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि बिजली विभाग भविष्य की योजना पर कार्य कर रहा है और जिला में 19 नए बिजली सब स्टेशन बनाए जाने पर कार्य कर रहा है। इन सब स्टेशन में चार असंध में, 8 नीलोखेड़ी में, 2 घरौंडा में, 2 इंद्री में और 3 सब स्टेशन करनाल विधानसभा क्षेत्र में लगाए जाने का प्रपोजल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here