हमसे जुड़े

Follow us

12.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी विद्युत चोरी ...

    विद्युत चोरी पकड़ने के लिए विद्युत विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप 14 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई

    Mirapur News
    Mirapur News: विद्युत चोरी पकड़ने के लिए विद्युत विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप 14 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई

    मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: विद्युत उपखंड मीरापुर के अंतर्गत बुधवार को राजपुर कला गांव में हाई लॉस फीडर पर बड़ी कार्रवाई की गई। यह छापेमारी अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में हुई। इस दौरान उनके साथ मीरापुर उपखंड अधिकारी कृष्ण मोहन कुमार, जानसठ उपखंड अधिकारी चंदन चौबे तथा मुजफ्फरनगर से पहुंची टीम मौजूद रही। Mirapur News

    अभियान के दौरान विभागीय टीम ने गांव के कई घरों और प्रतिष्ठानों की गहन जांच की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि 14 उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली की खपत कर रहे थे। ये लोग या तो केवल में कट लगाकर बिजली चुरा रहे थे अथवा अतिरिक्त केवल डालकर सीधे लाइन से कनेक्शन ले रहे थे। विद्युत चोरी की पुष्टि होते ही सभी 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। Mirapur News

    विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हाई लॉस फीडर पर लगातार बढ़ रही बिजली चोरी से राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था। इसी कारण विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि विद्युत चोरी में संलिप्त पाए जाने पर किसी भी उपभोक्ता को बख्शा नहीं जाएगा।

    इस अभियान में अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार यादव के साथ उपखंड अधिकारी कृष्ण मोहन कुमार, चंदन कुमार चौबे, अवर अभियंता अनिल कुमार, रवीश कुमार वर्मा, सतीश कुमार, रामलाल, पंकज कुमार शाह व संजय कुमार सहित संविदा कर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। Mirapur News

    यह भी पढ़ें:– पोस्टर मेकिंग में नैंसी व स्लोगन राइटिंग में मुस्कान रही प्रथम