थाना सिटी कोटकपूरा ने नई दाना मंडी में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। Faridkot News: एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन और डीएसपी कोटकपूरा संजीव कुमार के दिशा-निर्देश पर थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने नई दाना मंडी के पास एक सुनसान स्थान पर लूट की योजना बना रहे गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीवन नगर निगम निवासी आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश, मिंटू सिंह, सुखविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, फिरोजपुर के गांव लुहाम निवासी गुरजीत सिंह और देवी वाला रोड निवासी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से दो खंडे, एक कापा, एक नलके की हत्थी और दो कृपाण बरामद कीं।
इसी तरह थाना सदर कोटकपूरा पुलिस ने गांव देवीवाला के पास लूट की योजना बना रहे एक अन्य गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान निक्का, बूटा सिंह, दीपू, प्रितपाल सिंह और बहादुर सिंह के रूप में हुई। इनके पास से एक कापा, गरारी लगी पाइप, एक नलके की हत्थी, एक दातर और एक लाठी बरामद की गई। डीएसपी कोटकपूरा संजीव कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत दोनों मामलों में कुल 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले ही नशे की तस्करी व अन्य संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। अब इन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कुछ अन्य मामलों की भी गुत्थियां सुलझेंगी। Faridkot News
यह भी पढ़ें:– पंजाब की महिलाओं को अब तक एक हजार रुपये नहीं मिले: नायब सैनी















