चोरी के 6 बाईकों व 2 लग्जरी कारों सहित 11 लूटेरे गिरफ्तार

Mohali News
मोहाली। प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान जानकारी देते एसएसपी डॉ. सन्दीप गर्ग।

मोहाली पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता, आरोपियों से गहनता से की जा रही पूछताछ

  • आरोपियों से 2 पिस्टल, 3 कारतूस, छीने गए 80 मोबाईल व 300 ग्राम हैरोइन भी बरामद | (Mohali News)

मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। मोहाली पुलिस (Mohali Police) को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब 11 लूटेरों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। मोहाली एसएसपी डॉ. सन्दीप गर्ग ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर बताया कि मोहाली पुलिस द्वारा पंजाब सरकार व डीजीपी द्वारा ड्रग्ग समगलरों, एंंटी स्नैचिंग व गैंगस्टरों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के दौरान इंस: शिव कुमार, इंचार्ज सीआईए स्टाफ, मोहाली द्वारा मोहाली में 100 से अधिक स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले विभिन्न 3 मामलों में कुल 11 आरोपियों (स्नैचर, ड्रग समगलर व चोरों) को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंन बताया कि इनके खिलाफ थाना सदर खरड़ में मामला दर्ज किया गया।

इस में 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया, जिनकी पहुचान दविन्द्र सिंह उर्फ बाबा पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव दहीरपुर ताना नूरपुरबेदी जिला रोपड़, अजय कुमार पुुत्र प्रकाश चन्द निवासी गांव गरन्यां वाली थाना नूरपुर जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश, सन्दीप सिंह उर्फ बॉक्सर पुत्र सुखमिन्दर सिंह निवासी वार्ड नं. 31 उत्तम नगर थाना सिटी-1 खन्ना, जिला खन्ना के तौर पर हुई है। इनके पास से 300 ग्राम हैरोइन, 2 पिस्टल .32 बोर, 3 कारतूस .32 बोर, दो कारें फॉर्चूनर व स्विफ्ट बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि दूसरा मामला बीती 3 जून को थाना बलोंगी, मोहाली के तहत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बलजिन्द्र सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव नीलों कलां थाना समराला, जिला लुध्याना हाल निवासी #80 आदर्श नगर बलोंगी, जसवीर सिंह उर्फ जस्स पुत्र भोला सिंह निवासी गांव अतला कलां, थाना भिखी, जिला मानसा हाल निवासी #80 आदर्श नगर बलौंगी, राजन कुमार उर्फ जग्गू पुत्र सुदेश कुमार निवासी गांव उदीपुरेमा, थाना निरोट जैमल सिंह, जिला पठानकोट हाल निवासी आदर्श नगर बलौंगी, नितिन पुत्र बलवंत राए निवासी # एचसी-1128 फेस-1 मोहाली थाना फेस-1 मोहाली जिला मोहाली के तौर पर हुई है। इनके पास से 43 छीने गए मोबाईल, 4 चोरी के बाईक बरामद किए गए हैं।

इसी तरह तीसरा मामला बीती दिनांक 30-05-2023 को पीसी थाना सिटी खरड़ (Kharar), मोहाली में दर्ज किया गया, जिसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान हरमीत सिंह उर्फ गोला पुत्र चरनजीत सिंह निवासी गांव ढंगराली थाना सदर मोरिंडा जिला रोपड़, रोशन सिंह उर्फ सोनूं पुत्र केसर सिंह निवासी गांव ढंगराली थाना सदर मोरिंडा जिला रोपड़, जश्नप्रीत सिंह उर्फ भट्टी हरविन्द्र सिंह निवासी गांव मुंडिया थाना सदर मोरिंडा जिला रोपड़, हरमिन्दर सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी गांव मुंडिया, थाना सदर मोरिंडा, रूपनगर के रूप में हुई है। इनके पास से 37 छीने गए मोबाईल व व 2 चोरी के बाईक बरामद किए गए हैं।

आरोपियों से ओर भी खुलासे होने की संभावना: एसएसपी | (Mohali News)

एसएसपी गर्ग ने बताया कि यह गिरोह जिले में बड़ी मुश्तैदी से चोरियां करने में सक्रिय था। इन आरोपियों ने लूटपाट की वारदातों को सबसे अधिक मोहाली शहर व खरड़ में अजाम दिया है लेकिन मुहाली पुलिस की गहनता से की जांच दौरान यह सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा और कौनसी कौनसी वारदातों को अंजाम दिया गया है व नशा कहां कहां सप्लाई किया गया है, इसकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूछताछ दौरान इस गिरोह से और भी खुलासे होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोनीपत को देने जा रहे बड़ी सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here