हिसार (सच कहूँ/मुकेश)। Hisar News: हिसार में मंगलवार को बारिश के बीच 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार 4 युवकों पर गिर गया। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक राजस्थान स्थित गोगामेड़ी से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। घटना मिजार्पुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने हुई। मृतकों की पहचान सुलखनी गांव के रहने वाले बंटी, संदलाना गांव के राजकुमार और अमित के रूप में हुई है। तीनों के शव सिविल अस्पताल में रखवाए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी कपूर सिंह ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने युवकों को तड़पते देखा तो पावर हाउस में फोन किया, लेकिन फोन करने के आधे घंटे बाद बिजली काटी गई। Hisar News
यह भी पढ़ें:– GK News: एक पांव नहीं, पर हौसले बुलंद, बेमिसाल हैं एवरेस्ट फतह करने वाली अरुणिमा सिन्हा