प्रदेशभर में एस्मा लगने के बावजूद भी कर्मचारियों में आक्रोश, दी गिरफ्तारियां

Embarrassment In The Employees, The Arrests Despite The Incidence Of Esma Across The State

कर्मचारी विरोधी निर्णयों के खिलाफ गरजे कर्मचारी Embarrassment In The Employees, The Arrests Despite The Incidence Of Esma Across The State

सरसा/फतेहाबाद।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर जेल भरो आन्दोलन का आयोजन किया गया। जिसमें सरसा, फतेहाबाद, गुरुग्रमा, हिसार, भिवानी सहित अन्य जिलों में कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार की दमनकारी नीति, रोडवेज के हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर उन्हें गिरफ्तार करके बर्खास्त करने का विरोध किया गया। इस दौरान फतेहाबाद जिला प्रधान भूप सिंह भड़ोलांवाली ने स्वास्थ्य विभाग के साथ रोडवेज कर्मचारियों पर एस्मा कानून लागू करने का विरोध किया और सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से निलंबित किए गए कर्मचारियों को बहाल करे और एस्मा जैसे काले कानून को निरस्त करें वरना सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा बड़े आन्दोलन करने पर मजबूर होगा।

प्रदर्शनकारी बोले, सरकार बातचीत को नहीं तैयार Embarrassment In The Employees, The Arrests Despite The Incidence Of Esma Across The State

रोहतक। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर बहुउदेश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों अनेक विभाग के कर्मचारियों ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां दी और अपना रोष प्रकट किया। हालांकि कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए सरकार ने पहले ही एस्मा लागू की हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारियों ने सरकार पर तानाशाही रवैये अपने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारियां दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारियों की एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है, जिसका खामियाजा उसे आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बता दें कि पिछले 23 दिनों से बहुउदेश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी स्वीकृत समझौते के तहत नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार ने अभी तक एक बार भी उन्हें बातचीत के लिए नहीं बुलाया।

भिवानी में धारा 144 तोड़ी, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

भिवानी। भिवानी में कर्मचारियों ने एस्मा के विरोध में जेल भरो आंदोलन चलाया तथा सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर बड़ी संख्या में शहर में प्रदर्शन किया तथा बाद में उपायुक्त कार्यालय पर पहुंच कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने जो वायादे किए थे वायदे पूरे करने तो दूर कर्मचारियों पर एस्मा लगा कर उन पर लाठी चार्ज किया तथा कई कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। वही दूसरी ओर सरकार विरोधी प्रदर्शन के नोटिस के बावजूद आज प्रशासन ने ना तो अस्थाई जेल बनाई ना ही पूर्ण बसों की व्यवस्था करवाई। बाद में कर्मचारी एकत्रित होकर जब उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे तो उन्होंने जोरदार प्रदर्शन शुरु कर दिया। कर्मचारियों ने पुलिस के बेरिकेटस तोड़ दिए तथा धारा 144 भी तोड़ दी। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी भी कर्मचारियों ने की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।