इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे 137 यात्री

Goa News
Goa Heavy Rains: गोवा में भारी बारिश, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, यात्रा से पहले ये सब जानना जरूरी

नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) तकनीकी खराबी के चलते गलूर से वाराणसी जाने वाली इंडिगो (Indigo Flight) की एक फ्लाइट को आज हैदराबाद डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को वाराणसी ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया है। बेंगलुरु से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई और उसे हैदराबाद डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो ने कहा कि विमान की हैदराबाद में जांच की जा रही है। यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं था।

यह भी पढ़ें:– Gangster Deepak Boxer: दीपक बॉक्सर गिरफ्तार, विदेश में बैठे गैंगस्टरों पर हो रहा है शिकंजा

कुछ देर बाद विमान ने दोबारा उड़ान भरी

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि सभी 137 यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट ने बेंगलुरु (Bengaluru) से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी। इससे पहले एक अप्रैल को पक्षी दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद एक मालवाहक विमान से टकरा गया था। अलर्ट जारी करने के बाद उन्हें वापस दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) लाया गया। जांच के दौरान पता चला कि पक्षी के टकराने से विमान के शीशे में दरार आ गई थी। हालांकि कुछ देर बाद विमान ने दोबारा उड़ान भरी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।