आगरा में कैश कंपनी का कर्मचारी 1.37 करोड़ की नगदी लेकर फरार

आगरा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में कैश कलेक्शन करने वाली कम्पनी का एक कर्मचारी एक करोड़ 37 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक नगर विकास कुमार ने बुधवार को कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी मंगलवार को एक करोड़ 36 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें:– 50 पद के लिए भिवानी व दादरी के 75 युवा पहुंचे साक्षात्कार देने

कर्मचारी हर दिन कैश जमा कराने जाता था मगर, मंगलवार को वह बैंक नहीं पहुंचा। कंपनी के अधिकारी के पास शाम तक जब बैंक का मैसेज नहीं आया तो मैनेजर ने कर्मचारी को फोन लगाया। फोन स्विच आॅफ था। कंपनी मैनेजर ने रात्रि में थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं।

क्या है मामला

उन्होने बताया कि कंपनी द्वारा कई बड़ी कंपनियां का कैश कलेक्शन का काम किया जाता है। हर दिन के कैश को रकाबगंज स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा में जमा कराया जाता है। कंपनी में सदर सुल्तानपुरा निवासी विवेक काम करता है। विवेक पर ही कैश बैंक में जमा कराने की जिम्मेदारी है। कंपनी के मैनेजर शिशुपाल यादव ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे विवेक आफिस से बक्से में 1.37 करोड़ रुपये लेकर बैंक के लिए निकला। गाड़ी में विवेक के अलावा चार अन्य सुरक्षाकर्मी भी थे। सुरक्षा कर्मी नगदी से भरे बक्से बैंक के अंदर रखकर वापस लौट आए।

विवेक बक्सों के साथ था। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कर्मचारी बक्से में से रुपये निकालकर अपने बैग में रखता दिख रहा है। वह सारी रकम बैग में भरकर फरार हो गया। इस संबंध में बैंक मैनेजर ने थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी द्वारा ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टोरेंट पावर, वोडाफोन, डीएचएल, ब्लूडॉट आदि कंपनियों का कैश कलेक्शन का काम किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here